कटघोरा : ग्राम पंचायत मौहाडिह के आश्रित ग्राम बिजली पारा मे डीजे के साथ किया गया गणेश विसर्जन ग्राम पंचायत मौहाडिह के बिजली पारा मे सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति तत्वाधान में विराजित गणेश बप्पा की प्रतिमा विसर्जन भव्य रूप से डीजे के साथ किया गया जिसमें प्रमुख रूप से (विधायक प्रतिनिधि) विजय राठौर मुकेश कुमार संजय कवर तिलक दास प्रकाश राठौर घनश्याम कमल किशोर (लल्लू) श्रवण कुमार राजेंद्र कुमार महेश कुमार सुनील कुमार अमृत सूरज रवि पप्पू यादव भुवनेश्वर राठौर भूपेंद्र विक्कू सुजान सिंह जान सिंह दिनेश कुमार बलवंत सिंह सोनू कुमार सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते



Comments