आज की हलचल : छग में बिजली गिरने का अलर्ट,रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी,कांग्रेस पार्टी आज मंत्री केदार कश्यप के बंगले का घेराव करेगी

आज की हलचल : छग में बिजली गिरने का अलर्ट,रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी,कांग्रेस पार्टी आज मंत्री केदार कश्यप के बंगले का घेराव करेगी

छत्तीसगढ़ में आज की हलचल :छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी आज रात्रि को निकलेगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे.

कांग्रेस पार्टी आज मंत्री केदार कश्यप के बंगले का घेराव करेगी.

CM साय के कार्यक्रम:

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके लिए सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होंगे, और सुबह 11:30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम मुख्यमंत्री पहुंचेंगे. सौर ऊर्जा जागरूकता अभियान एवं प्रोत्साहन समारोह में शामिल होंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 01:00 मंत्रालय नया रायपुर जाएंगे, और मंत्रालय से शाम 7:00 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.

 भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

छग में बिजली गिरने का अलर्ट:

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. जिसके तहत धमतरी, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा में मेघगर्जन की संभावना जताई है. इसके अलावा सरगुजा, सूरजपुर में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि इस बीच 30-40 KM/H की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. साथ ही सुकमा, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर में भी बारिश होगी, इन जिलों में मध्यम वर्षा की भी संभावना जताई गई है. इसके अलावा महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा में हल्की बारिश होगी. बिलासपुर, दुर्ग, मुंगेली, मरवाही, कोरिया में भी बादल बरसेंगे. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है.

रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी आज:

राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी आज रात्रि को निकलेगी. इस बीच लाखों की संख्या में लोग शामिल होते है. वहीं ये गणेश विसर्जन झांकी रात भर चलता है. प्रशासन और पुलिस ने पूरी व्यवस्था कर ली है. आपको बता दें कि सुरक्षा में एक हजार से ज़्यादा जवान तैनात रहेंगे. झांकी पर सीसीटीवी कैमरा से भी नजर रखी जाएगी. यह कार्यकम रात भर चलता है, और इसमें 50 से ज्यादा गणेश उत्सव समिति शामिल होती है.

कश्यप के बंगले का घेराव करेगी कांग्रेस:

प्रदेश में कांग्रेस पार्टी आज मंत्री केदार कश्यप के बंगले का घेराव करेगी. दरअसल जगदलपुर सर्किट हाउस में मंत्री केदार कश्यप द्वारा कर्मचारी से मारपीट का आरोप लगाया गया है. जिसके विरोध में आज राजधानी रायपुर में कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी. इस दौरान मंत्री केदार कश्यप की बर्खास्तगी की मांग को लेकर घेराव होगा. दोपहर 12 बजे गांधी मैदान कांग्रेस भवन से कांग्रेसी कूच करेंगे, और साथ ही मंत्री केदार कश्यप के बंगले का घेराव कांग्रेसी करेंगे.

ये भी पढ़े : पितृपक्ष में करें ये एक काम, नहीं पड़ेगा पितृ दोष का प्रभाव

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments