नई दिल्ली : सुबह-सुबह अलार्म बजते ही सबसे पहला ख्याल क्या आता है? गरमा-गरम चाय की चुस्की या फिर हेल्दी ड्रिंक का एक गिलास? अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो मुमकिन है कि आपकी सुबह की शुरुआत या तो नींबू पानी से होती होगी या फिर शहद वाले पानी से।
ये दोनों ही ड्रिंक्स सालों से वजन घटाने के नुस्खे के तौर पर इस्तेमाल हो रहे हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन दोनों में से आपका साथी कौन है, जो वेट लॉस जर्नी में आपको फायदा दिलाएगा ? आइए, जानते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
हनी वॉटर
शहद को प्रकृति का अमृत माना जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। गर्म पानी में शहद मिलाकर पीने से शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं:
मेटाबॉलिज्म बूस्ट करे: शहद शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है। जब मेटाबॉलिज्म तेज होता है, तो कैलोरी तेजी से बर्न होती है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।
एनर्जी का शानदार सोर्स: शहद में नेचुरल शुगर होती है, जो आपको इंस्टेंट एनर्जी देती है। सुबह इसे पीने से आप दिनभर तरोताजा महसूस करते हैं और बेवजह की थकान महसूस नहीं होती।
पाचन में लाए सुधार: यह पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिला सकता है।
लेमन वॉटर
नींबू पानी अपनी ताजगी और हेल्थ बेनिफिट्स के लिए जाना जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-सी और सिट्रिक एसिड होता है। इसके फायदे कुछ इस तरह हैं:
डिटॉक्सिफिकेशन: नींबू पानी शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है। यह लिवर और किडनी को साफ रखने में मददगार है।
भूख पर कंट्रोल: कुछ अध्ययनों के अनुसार, नींबू पानी पीने से भूख कम लगती है। जब आपको कम भूख लगती है, तो आप कम खाते हैं और अनावश्यक कैलोरी लेने से बचते हैं।
हाइड्रेशन और मेटाबॉलिज्म: नींबू पानी शरीर को हाइड्रेटेड रखता है और मेटाबॉलिज्म को भी तेज करता है।
किसे पीने से मिलेगा ज्यादा फायदा?
असल में, वजन घटाने के मामले में इन दोनों में से कोई भी अकेला जादू नहीं कर सकता। दोनों ही ड्रिंक्स वेट लॉस जर्नी में मददगार हो सकते हैं, लेकिन इनका फायदा आपके पूरे लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है।
हालांकि, गुनगुने पानी में नींबू और शहद दोनों को मिलाकर पीना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। यह मिश्रण शहद की एनर्जी और नींबू के डिटॉक्सिफाइंग गुणों को एक साथ मिलाता है। यह न सिर्फ आपके पाचन को सुधारता है, बल्कि मेटाबॉलिज्म को भी तेज करता है और आपको दिनभर एक्टिव रखता है।
Comments