मुंगेली : जिले के आदर्श कृषि उपज मंडी परिसर में आगामी 17 एवं 18 सितंबर 2025 को विश्वकर्मा जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर विश्वकर्मा उत्सव समिति मुंगेली द्वारा श्रम पदाधिकारी जिला मुंगेली को पत्र लिखकर विभिन्न विभागों के सहयोग से शिविर लगाने की मांग की गई है।समिति ने अपने आवेदन में कहा है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय आयोजन रखा गया है। उत्सव के दौरान निम्न
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
विभागों से शिविर लगाने का अनुरोध किया गया है—
स्वास्थ्य शिविर विभाग मुंगेली, श्रम विभाग द्वारा असंगठित कर्मकार पंजीयन शिविर,
श्रम विभाग द्वारा असंगठित मजदूरों को न्यूनतम जानकारी उपलब्ध कराना, दोनों दिनों के लिए अस्थायी शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था है। विश्वकर्मा उत्सव समिति ने श्रम पदाधिकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपील की है। समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं सदस्यगणों ने आवेदन प्रस्तुत किया है।



Comments