बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : आज बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के निज निवास कार्यालय भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में ग्राम मटका के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना अंतर्गत ग्राम मटका में सीसी रोड सह नाली निर्माण हेतु ₹52 लाख 1 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर विधायक साहू का आभार व्यक्त किया।
ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से गांव में सड़क व नाली की समस्या बनी हुई थी। बरसात के दिनों में कीचड़ और पानी भरने से आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कई बार इस समस्या को लेकर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया गया, लेकिन ठोस समाधान नहीं निकल पाया। अब इस स्वीकृति से ग्रामवासियों को बड़ी राहत मिलेगी और विकास की नई राह खुलेगी।इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक साहू का धन्यवाद करते हुए कहा कि विधायक दीपेश साहू जी ने हमारी पुरानी समस्या को गंभीरता से लिया और सरकार से स्वीकृति दिलवाई। अब गांव की तस्वीर बदलेगी और हम सभी ग्रामवासी उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इस दौरान विधायक दीपेश साहू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा –आप सभी की समस्याएं मेरी समस्याएं हैं। ग्राम मटका की सड़क और नाली की समस्या लंबे समय से थी, जिसके समाधान के लिए मैंने लगातार प्रयास किया। मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना के अंतर्गत मिली यह स्वीकृति केवल शुरुआत है। मेरा संकल्प है कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में बुनियादी सुविधाएं जैसे सड़क, नाली, पेयजल व शिक्षा की बेहतर व्यवस्था हो। आपके विश्वास और सहयोग से ही हम विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।"विधायक ने आगे कहा कि वे क्षेत्र के प्रत्येक गांव और कस्बे के विकास हेतु कृतसंकल्पित हैं और आने वाले समय में और भी विकास कार्यों की सौगात मिलेगी।इस दौरान सरपंच मनाराम साहू, हाई स्कूल अध्यक्ष सत्रुहन यदु, सांसद प्रतिनिधि गया राम साहू, बूथ अध्यक्ष द्वारका ध्रुव, मुन्ना यदु, धन्नु साहू सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े : कबीरधाम जिले की दो सिंचाई योजना के कार्यों के लिए 7.90 करोड़ रुपये से अधिक राशि स्वीकृत



Comments