दंतेवाड़ा : शासन की योजनाओं को दंतेवाड़ा जिले के दुर्गम अंचल तक पहुंचाना काफी जदोजहद एवं मुश्किल कार्य हैं।लेकिन किरन्दुल परियोजना के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर सोमवार पहुंचविहीन मूलेर गांव में आधार कार्ड शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें कई ग्रामीणों ने आधार कार्ड के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।इस अवसर पर ग्रामीण महिलाएं जिन्हें महतारी वंदना योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा हैं उनका नए सिरे से फार्म भरा गया।इस शिविर में बुरगुम सेक्टर पर्यवेक्षक शांति मीडियामी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रानी राव,सुजाता गुप्ता, कलावती बघेल,भरत,सहयोग रहा।



Comments