बीजापुर : बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित सोनी ज्वैलर्स में बीती रात करीब 2 बजे अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। जानकारी के मुताबिक दुकान से करीब 2.5 लाख के आभूषण चोरी हुए हैं, जिनमें चैन, अंगूठी, पायल, बिछिया और अन्य सामान शामिल है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों में चिंता देखी जा रही है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोर को पकड़ा जाए। आगे इस तरह की चोरी की घटनाएं ना हो इसके लिए विभाग कदम उठाए।
भैरमगढ़ पुलिस के मुताबिक मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। डॉग स्क्वाड की मदद ली गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दुकान में करीब 9 लाख से ज्यादा कीमती सामान रखा हुआ था, जिसमें से प्रथम दृष्टता करीब 2. 50 लाख का सामान चोरी होने का अनुमान है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।



Comments