UP में बड़ा फर्जीवाड़ा,नाम-पहचान एक, लेकिन 6 जिलों में सरकारी नौकरी कर रहा अर्पित सिंह, करोड़ों की सैलरी ली

UP में बड़ा फर्जीवाड़ा,नाम-पहचान एक, लेकिन 6 जिलों में सरकारी नौकरी कर रहा अर्पित सिंह, करोड़ों की सैलरी ली

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक्स-रे टेक्निशियन भर्ती में बेहद चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है। आरोप है कि एक ही नाम पर 6 लोगों ने फर्जी तरीके से अलग अलग जिलों में नियुक्ति हासिल कर ली थी।इस खुलासे के बाद लखनऊ स्थित वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। बताया जा रहा है कि यह भर्ती साल 2016 में हुई थी। उस समय प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार थी। इस मामले का खुलासा मामला मानव संपदा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद हुआ है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते


दरअसल यह भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के माध्यम से 25 मई 2016 को हुई थी। आयोग ने उस समय 403 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इसमें क्रम संख्या 80 पर अर्पित सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह का नाम शामिल था। लेकिन जांच में पाया गया कि इस नाम से छह अलग-अलग व्यक्तियों ने फर्जी और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर नियुक्ति हासिल की है। इस मामले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ की निदेशक पैरामेडिकल डॉ. रंजना खरे की ओर से इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

जांच में समाने आया कि आगरा निवासी अर्पित सिंह बलरामपुर, फर्रुखाबाद, रामपुर, बांदा, अमरोहा और शामली में तैनात था। आरोप लगा कि इन सभी ने फर्जी आधार कार्ड और प्रमाण पत्र लगाकर नियुक्तियां पाई और साल 2016 से लगातार वेतन उठाते रहे थे। जिससे विभाग को करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। फिलहाल इस मामले में 8 सितंबर को वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस ने इस मामले में धारा 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े : जानिए कब रखा जाएगा इंदिरा एकादशी का व्रत? जानें सही तिथि

वहीं सोमवार को सीएम योगी ने एक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान भर्ती फर्जीवाड़ा को लेकर सपा सरकार पर तगड़ा हमला बोला था। सीएम योगी ने कहा कि एक परिवार के लोग पैसा लेकर भर्ती करते थे। उनके समय की बहुत सारी भर्तियों को सीबीआई को देना पड़ा था। एक व्यक्ति 8-8 जगह नौकरी करके पैसा ले रहा था। जब जांच में सामने आया तब खुलासा हुआ।

सीएम योगी ने कहा कि वो भर्ती 2016 की भर्ती है। उसकी जांच करवाई थी, अभी जांच चल रही है। जांच समय पर हो गई तो बहुत सारे महाभारत के रिश्ते बाकी का जीवन जेल में ही बिताने के लिए मजबूर होंगे। उनके कारनामे ऐसे थे कि वो लगातार धरालत की ओर लेकर जा रहे थे।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments