मुंगेली : अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का आंदोलन मंगलवार को 23वें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने आगर खेल परिसर से रैली निकालकर पुलघाट स्थित आगर नदी में जल सत्याग्रह कर विरोध जताया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हड़ताली कर्मचारियों ने साफ कहा कि अब केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा, सरकार को ठोस निर्णय लेना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने चुनावी वादों और "मोदी की गारंटी" को पूरा करने में असफल रही है।
जिलाध्यक्ष पवन निर्मलकर ने कहा कि चुनाव के दौरान 100 दिनों में नियमितीकरण का वादा किया गया था, लेकिन 20 महीने बीत जाने के बाद भी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। संघ पदाधिकारी डॉ. शशांक, डॉ. वाद्यकार, डॉ. पाण्डेय और डॉ. भास्कर ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द सुनवाई नहीं की तो विधानसभा घेराव और मंत्रियों-विधायकों के घरों के बाहर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
बता दें कि प्रदेशभर में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 18 अगस्त से बेमियादी हड़ताल पर हैं। इस बीच सरकार की ओर से कई बार कमेटी बनाने और आंशिक मांगें मानने का आश्वासन दिया गया, लेकिन लिखित आदेश जारी नहीं होने से कर्मचारियों का गुस्सा और बढ़ता जा रहा है। इधर, बुधवार को स्वास्थ्य कर्मी "आपने बनाया है तो संवारोगे कब" थीम पर सवाल रैली निकालते हुए जिला भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे।
Comments