अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,60 लाख के गांजे के साथ 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,60 लाख के गांजे के साथ 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई शहर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 388 किलो गांजा जब्त किया है।पुलिस ने गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, तस्करों ने मादक पदार्थ की तस्करी के लिए फ़िल्मी तरिका अपनाया था, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके।

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

 मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला भिलाई के कुम्हारी थाना क्षेत्र का है। कुम्हारी पुलिस ने फिल्म पुष्पा की तर्ज पर गांजा तस्करी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कंटेनर में छिपाकर 388 किलो गांजा ले जा रहे थे। पुलिस को सुचना मिली थी की ट्रक में गांजे की तस्करी हो रही है और इसके बाद ही पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की थी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

जब्त गांजे की कीमत 60 लाख रुपए

 पुलिस की टीम ने जब एक ट्रक को रोककर कंटेनर की जांच की तो उनके भी होश उड़ गए। पुलिस की टीम ने देखा की आरोपियों ने कंटेनर में गांजा छिपाकर रखा था। पुलिस ने गांजे को जब्त किया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि, वो गांजा कहां से लेकर आ रहे थे और कहां लेकर जा रहे थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments