क्लासिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड (सीएलपीएल) ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कंपनी अपनी जावा और येज़दी मोटरसाइकिल रेंज पर जीएसटी दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी। सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए फैसले के चलते 350 सीसी तक की बाइक्स पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है।इस बदलाव का सीधा असर जावा-येज़दी बाइक्स पर भी पड़ा है, जिनकी कीमतों में लगभग 17 हज़ार रुपये की कमी आई है। अब पूरी रेंज 2 लाख रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध होगी।
इंजन और विशेषताएँ
जावा और येज़दी मोटरसाइकिलें 293 सीसी और 334 सीसी अल्फा2 लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती हैं। इन इंजनों को 18 प्रतिशत के नए टैक्स स्लैब में शामिल किया गया है। जिससे इनकी कीमत और कम हो गई है। वहीं, सीएलपीएल की दूसरी बाइक बीएसए गोल्ड स्टार 650 पर अब 40 प्रतिशत टैक्स लगेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कंपनी का बयान
कीमतों में कटौती करते हुए, कंपनी ने कहा कि सरकार के जीएसटी सुधार ऐतिहासिक हैं और इन बदलावों का बड़ा असर होगा, जैसे 2-स्ट्रोक से 4-स्ट्रोक इंजन में बदलाव। उन्होंने कहा कि भले ही बड़ी सीसी वाली बाइक्स पर टैक्स बढ़ा है, लेकिन इससे मिड-सेगमेंट बाइक्स को राहत मिली है।
कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि बिक्री के बाद के पुर्जों पर जीएसटी में कटौती का लाभ ग्राहकों को भी दिया जाएगा, जिससे स्वामित्व की लागत और कम होगी। कंपनी 4 साल/50,000 किमी की मानक वारंटी दे रही है, जिसे 6 साल तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, एक साल की रोडसाइड असिस्टेंस भी उपलब्ध है।
किसे फायदा हुआ, किसे नुकसान
350 सीसी से कम इंजन वाली मोटरसाइकिलें पहले से सस्ती हो गई हैं, जबकि 350 सीसी से ज़्यादा इंजन वाली बाइकें महंगी हो जाएँगी। इसमें बीएसए गोल्ड स्टार 650, केटीएम 390 ड्यूक, ट्रायम्फ स्पीड 400, हार्ले-डेविडसन एक्स440 और रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 जैसी प्रीमियम बाइक शामिल हैं।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments