अंतर्राज्यीय गौ-तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, 82 बैल, कंटेनर और कार समेत 64.52 लाख रुपये की जब्ती

अंतर्राज्यीय गौ-तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, 82 बैल, कंटेनर और कार समेत 64.52 लाख रुपये की जब्ती

सक्ती : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले की हसौद पुलिस ने सोमवार को अंतर्राज्यीय गौ-तस्करी नेटवर्क का बड़ा भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 82 बैल, एक कंटेनर वाहन, एक पायलटिंग कार और मोबाइल फोन समेत कुल 64 लाख 52 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की है।

गिरफ्तार आरोपियों में आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम निवासी विय्यापु अप्पलकोण्डा (49 वर्ष) और चप्पा नौकराजु (33 वर्ष) के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सुहागपुर निवासी पुरूषोत्तम कुर्रे शामिल है। पुलिस ने जब्त वाहनों में कंटेनर (MH 20 EL 1455) और पायलटिंग कार (CG 22 Z 7262) को भी कब्जे में लिया। सभी बैलों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें हसौद मंडी परिसर में सुरक्षित रखा गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

पुलिस के अनुसार, इस नेटवर्क से जुड़े छह आरोपी-मिट्ठू बंजारे, ओमप्रकाश बंजारे, सुधेश प्रदीप, ईश्वर, वाहन स्वामी अनिष केपी और योगेश बंजारे अब भी फरार हैं। उनकी तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और लगातार छापेमारी जारी है।

इस बड़ी सफलता में थाना हसौद प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव, निरीक्षक अमित सिंह, उपनिरीक्षक बिसोहन चंद्रा, उपनिरीक्षक जे. के. वर्मा सहित पुलिस बल और साइबर सेल की टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में गौ-तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी जारी रहेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments