सुकमा : सोमवार और मंगलवार को वन परिक्षेत्र सुकमा के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा अवैध सागौन परिवहन एवं अवैध हाथ चिरान के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के अंतर्गत 10 नग सागौन हाथ चिरान (0.162 घन मीटर) से भरा एक ऑटो जप्त किया गया।इसी क्रम में सघन जांच के दौरान सुकमा नगर में संचालित रवि फर्नीचर मार्ट, गोल्डन फर्नीचर मार्ट एवं नंदिनी फर्नीचर मार्ट में छापामार कार्रवाई की गई। इन प्रतिष्ठानों से अवैध हाथ चिरान कच्चा 61 नग (लगभग 1.138 घन मीटर) बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त, अवैध रूप से संचालित मशीनें एवं औजार भी जप्त किए गए।आज की इस कार्यवाही में कुल 71 नग अवैध सागौन हाथ चिरान (लगभग 1.3 घन मीटर) जप्त कर नियमानुसार प्रकरण (POR) दर्ज कर आगे की विधिवत कार्रवाई की गई। जप्त किए गए सागौन हाथ चिरान का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹2 लाख है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
यह पूरी कार्यवाही उप वनमंडलाधिकारी सुकमा सुमेध सुरवाडे, भा.व.से के मार्गदर्शन एवं वन परिक्षेत्राधिकारी सुकमा श्री गुरुवचन सिंह के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र सुकमा के स्टाफ कमलोचन कश्यप, विमल कालोनी, रामप्रसाद टेकाम, राजू सोड़ी, ईश्वर मौर्य, केवल प्रसाद नेगी, हरीश पदामी, इरामती मण्डावी एवं अन्य कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।उप वनमंडलाधिकारी सुमेध सुरवाडे, भा.व.से ने कहा कि वन विभाग द्वारा अवैध वृक्ष कटाई एवं अवैध परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी ताकि वन संपदा की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Comments