आर्यन खान की पहली सीरीज "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" का ट्रेलर रिलीज

आर्यन खान की पहली सीरीज "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" का ट्रेलर रिलीज

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज से आर्यन बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। सोमवार को इसका धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया गया।

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के ट्रेलर में आसमान सिंह (लक्ष्य लालवानी) की कहानी है। वह एक नया कलाकार है जो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने आया है। उसे टॉप का बॉलीवुड स्टार बनना है। दोस्त (राघव जुयाल) और परिवार के सपोर्ट से वह ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखता है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर

हालांकि, उसके लिए यहां पैर जमाना आसान नहीं होता। उसे जल्द ही एहसास हो जाता है कि अपने सपने को पूरा करने की उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। आसमान को सुपरस्टार अजय तलवार (बॉबी देओल) से चुनौती मिलती है। क्या आसमान यहां अपने पैर जमा पाएगा, यह सीरीज के रिलीज होने पर ही पता चलेगा।

एक्शन से भरपूर है 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। यह बॉलीवुड की सच्चाई दिखाने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसमें तीनों खान पहली बार एक साथ दिखाई देंगे। ट्रेलर में रणवीर सिंह, सारा अली खान, एसएस राजामौली, बादशाह और दिशा पटानी की झलक भी दिखाई गई है।

आर्यन खान के इस प्रोजेक्ट को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। इसके गाने पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। शाहरुख से लेकर फराह खान तक ने इन गानों पर रील भी शेयर की थी। फिल्म के गाने टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए थे।

ये भी पढ़े : त्वचा की देखभाल में ऐलोवेरा आइस क्यूब का ऐसे करें उपयोग

18 सितंबर को रिलीज होगी'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'

इसे नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। इसके लॉन्च इवेंट में आर्यन खान ने अपनी मां गौरी खान को शो को प्रोड्यूस करने के लिए थैंक्स कहा। प्रीव्यू के लॉन्च से पहले बॉबी देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसका एक पोस्टर शेयर किया था। इसके प्रीव्यू को देखने के बाद अभिनेता सनी देओल ने भी आर्यन खान के काम की तारीफ की थी और साथ में कहा था कि शाहरुख खान को अपने बेटे पर नाज होगा।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments