नई GST दर का असर: Yamaha के Bikes और Scooters हुए सस्ते

नई GST दर का असर: Yamaha के Bikes और Scooters हुए सस्ते

नई दिल्‍ली :  इस बार ठीक फेस्टिव सीजन में पहले भारत सरकार ने नई GST दरों का एलान कर दिया गया है। इसके बाद से भारत में कार से लेकर बाइक निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती की है। अब Yamaha ने आज अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह दोपहिया वाहनों पर हाल ही में हुई GST कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को देगी। ये नई और घटी हुई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से पूरे देश में प्रभावी हो जाएंगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

किस मॉडल पर कितनी बचत?

Yamaha ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे आने वाले फेस्टिव सीजन में कीमतों में कटौती का फायदा उठाने के लिए जल्द से जल्द अपनी बुकिंग करा लें। 22 सितंबर, 2025 से लागू होने वाली कीमतों में संभावित कटौती नीचे दी गई है:

एक्स-शोरूम, नई दिल्ली
मॉडल्स पुरानी कीमत (रुपये में) नई कीमत (रुपये में) GST लाभ (रुपये तक)
R15 2,12,020 1,94,439 17,581
MT15 1,80,500 1,65,536 14,964
FZ-S Fi Hybrid 1,45,190 1,33,159 12,031
FZ-X Hybrid 1,49,990 1,37,560 12,430
Aerox 155 Version S 1,53,890 1,41,137 12,753
RayZR 93,760 86,001 7,759
Fascino 1,02,790 94,281 8,509

कंपनी का क्या कहना है?

इस अवसर पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप के चेयरमैन, इतारू ओतानी ने कहा कि हम दोपहिया वाहनों पर GST कम करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं। यह कदम त्योहारी सीजन के दौरान दोपहिया वाहनों की मांग को जोरदार बढ़ावा देगा। वाहनों को अधिक किफायती बनाकर, यह न केवल ग्राहकों को सीधे लाभ पहुंचाएगा बल्कि समग्र खपत को भी प्रोत्साहित करेगा और उद्योग के लिए एक सकारात्मक गति पैदा करेगा। यामाहा में, हम इस कटौती का पूरा लाभ पूरे भारत में अपने ग्राहकों तक पहुंचाते हुए बहुत खुश हैं। यह कदम निश्चित रूप से उन ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जो इस फेस्टिव सीजन में नई यामाहा बाइक या स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments