बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : बेमेतरा नगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कन्या स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्यगण, शिक्षकगण एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य आज विधायक दीपेश साहू के निवास कार्यालय पहुँचे। जहां उन्होंने शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव द्वारा विद्यालयों के नवीन भवन की स्वीकृति प्रदान करने के लिए विधायक जी का आभार व्यक्त किया तथा एक लिखित धन्यवाद पत्र भी सौंपा।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा सौंपे गए पत्र में उल्लेख किया गया –हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय का एक नन्हा छात्र आज विधायक बनकर अपनी कार्यशैली से प्रदेश में पहचान बना रहा है। आपने विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन कर उसे समझा और प्राथमिकता से शासन से नवीन भवन की स्वीकृति दिलाकर अपनी सजगता का परिचय दिया है। विद्यालय परिवार एवं शाला प्रबंधन समिति आपके इस प्रयास से अभिभूत है और हृदय से आभार प्रकट करती है।”
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
प्राचार्य, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने कहा की हमारे विद्यालय का नया भवन बेमेतरा के शिक्षा जगत के लिए मील का पत्थर साबित होगा। वर्षों से जर्जर हो चुके भवन में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अब सुरक्षित, आधुनिक और सुदृढ़ वातावरण मिलेगा। विधायक दीपेश साहू जी ने स्वयं हमारे विद्यालय में अध्ययन किया है, इसलिए उनकी संवेदनशीलता और लगाव हर कदम पर झलकता है। हम विद्यालय परिवार की ओर से विधायक जी का आभार व्यक्त करते हैं।”
प्राचार्य, शासकीय कन्या स्वामी आत्मानंद विद्यालय का सम्बोधन कन्या शिक्षा के क्षेत्र में यह नवीन भवन ऐतिहासिक उपलब्धि साबित होगा। आधुनिक कक्षाओं और बेहतर शैक्षणिक वातावरण से हमारी बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी। विधायक दीपेश साहू जी ने हमेशा शिक्षा को प्राथमिकता दी है और यह स्वीकृति उसी का प्रमाण है। हम विद्यालय परिवार की ओर से उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं।”
इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने कहा की यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मैं स्वयं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का छात्र रहा हूँ और आज अपने ही विद्यालय के लिए नवीन भवन स्वीकृत कराने का अवसर मिला है। साथ ही, कन्या स्वामी आत्मानंद विद्यालय के लिए भी नया भवन स्वीकृत होना बेमेतरा की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। शिक्षा ही समाज की सबसे बड़ी पूंजी है और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं शिक्षा मंत्री के सहयोग से यह सौगात बेमेतरा को मिली है। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास की यह यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी।”
इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गौरव साहू, प्रेमलता नेमा गुप्ता, प्राचार्य ठाकुर दास जांगड़े, प्राचार्य कविता वाजपई शिक्षकगण, राजेंद्र साहू ,नन्द लाल रात्रे, तेमेश्वर गजेंद्र, प्रीति वर्मा , व्याख्याता सुनील झा,डी.आर.साहू ,योगेन्द्र वर्मा, हिरेंद्र साहू उपस्थित रहे l
Comments