IND vs UAE: भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया,Kuldeep Yadav को 7 साल बाद मिला POTM अवॉर्ड

IND vs UAE: भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया,Kuldeep Yadav को 7 साल बाद मिला POTM अवॉर्ड

नई दिल्ली :  सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में विजयी शुरुआत की। यूएई (IND vs UAE) के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट के बड़े अंतर से बड़ी जीत दर्ज की।

इस मैच में भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने खूब महफिल लूटी। उन्होंने सिर्फ 2.1 ओवर की गेंदबाजी में 7 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

एक ओवर में तो चाइनामैन कुलदीप ने 3 विकेट लेकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। एक साल बाद टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे कुलदीप ने ना सिर्फ मैच को यादगार बनाया, बल्कि उन्होंने 7 साल के बाद एक बड़ा इनाम भी हासिल किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

Kuldeep Yadav को 7 साल बाद मिला POTM अवॉर्ड

दरअसल, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav Player of the Match Award) ने एशिया कप 2025 में भारत (Ind vs Uae Highlights) के पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने यूएई के खिलाफ 4 विकेट चटकाने के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। एक ओवर में तीन विकेट लेने के साथ कुलदीप ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की।

कुलदीप ने भी एशिया कप में चार बार तीन विकेट हॉल लेने का कारनामा किया। भारत के लिए एशिया कप में सबसे ज्यादा बार तीन विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा के नाम है, जिन्होंने कुल 5 बार ऐसा किया है। इतना ही नहीं, यूएई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

ऐसा 7 साल बाद हुआ जब उन्हें टी20 इंटरनेशनल में किसी मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इससे पहले उन्हें साल 2018 में ये अवॉर्ड मिला था, जहां उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन्ल में तीन विकेट लेने के बाद ये इनाम मिला था।

एक साल बाद टी20I मैच खेलने उतरे

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav Comeback) ने इससे पहले जून 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। अब एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ कुलदीप ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 4 रन खर्च किए। इसके बाद दूसरे ओवर में उन्होंने यूएई के बैटर राहुल चोपड़ा को आउट किया। दूसरी गेंद पर एक रन दिया।

तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया। चौथी गेंद पर कुलदीप ने यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम को आउट किया। अगली गेंद पर उन्होंने हर्षित कौशिक को अपना शिकार बनाया। वहीं, पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने हैदर अली को आउट किया।

Kuldeep Yadav ने किसे दिया क्रेडिट?

कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कहा, 

"मैं अपने ट्रेनर एड्रियन को धन्यवाद कहता हूं। मैं अपनी गेंदबाजी और फिटनेस पर काम कर रहा था। मैं बस लेंथ को सही जगह हिट करने का प्रयास करता हूं।) मैं बल्लेबाज को पढ़ने करने का प्रयास करता हूं कि बल्लेबाज क्या करने की सोच रहा है।"







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments