चाकूबाजी में हुई थी मौत,कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड

चाकूबाजी में हुई थी मौत,कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड

राजनांदगांव : शहर के नवागांव में हुए चाकू बाजी के बीच तीन लोगों की हत्या के मामले में चिखली पुलिस चौकी प्रभारी की लापरवाही सामने आई जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है और प्रभारी निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बीते 7 सितम्बर को नवागांव क्षेत्र में हुए चाकू बाजी के मामले में राकेश ढीमर की मौत हुई थी । वही किशन राजपूत गंभीर रूप से घायल हुए थे । मंगलवार को किशन राजपूत की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी और लोगों ने चक्काजाम करते हुए इस मामले में चिखली पुलिस चौकी प्रभारी की लापरवाही को लेकर कार्रवाई की मांग की थी । इसके बाद पुलिस अधीक्षक में इस पर कार्रवाई करते हुए सीएसपी के जांच प्रतिवेदन के अनुसार चिखली पुलिस चौकी के निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव और सहायक उपनिरीक्षक इब्राहिम खान को निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

निलंबन आदेश में कहा गया है कि प्रार्थी अजय सिंह राजपूत द्वारा पुलिस चौकी चिखली में 10.30 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया कि बजरंगपुर निवासी पृथ्वी भट्ट और अभय मिश्रा अन्य पुरानी रंजिश को लेकर उसके घर के भी घुसकर, गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दिये। सूचना प्राप्ति उपरांत आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार त्वरित कार्यवाही नहीं की गयी। जिसके बाद तत्पश्चात उक्त आरोपियों द्वारा रात्रि लगभग 8 बजे प्रार्थी के घर पहुंचकर प्रार्थी के पिता किशन राजपूत और राकेश ढीमर की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई । यदि चौकी चिखली में सूचना प्राप्ति उपरांत त्वरित कार्यवाही की जाती तो 02 व्यक्तियों की हत्या की घटना घटित होने से रोका जा सकता था और कानून व्यवस्था की स्थिति भी उत्पन्न नहीं होती।

इस मामले में एसपी मोहित गर्ग ने कहा कि दो अलग-अलग चाकू बाजी के मामले में तीन लोगों की मृत्यु हुई थी । दोनों में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है । चौकी प्रभारी और एएसआई को कार्य में लापरवाही के चलते निलंबित किया गया है।

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments