जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना बिर्रा क्षेत्र के ग्राम करही उप सरपंच हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों को सम्मानित किया गया।
ग्राम करही उप सरपंच की हत्या मामले में मृतक का शव खोज निकालने से लेकर आरोपी की गिरफ्तारी तक की पूरी कार्रवाई में पुलिस ने सूझबूझ और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया। इस कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) ने अधिकारियों-कर्मचारियों और सहयोगी नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
सम्मानित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार और जिला सेनानी योगिता साहू भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर एसपी ने कहा कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था की संरक्षक ही नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा और विश्वास की धुरी है। कठिन मामलों में पुलिस और नागरिकों का सामूहिक सहयोग ही सफलता की कुंजी है।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी पुलिस और समाज के बीच संवाद और विश्वास बनाए रखने से अपराधों की रोकथाम और भी प्रभावी होगी।
Comments