हमने अनार का जूस, सब्जियों का जूस और गन्ने का जूस तो खूब पिया होगा. लेकिन , क्या आपने कभी अनानास का जूस पिया है? हम सभी ने सब्जियों से लेकर फलों तक के जूस के फायदों के बारे में सुना है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अनानास का जूस पीने के फायदे क्या हैं? हम अक्सर फलों का जूस पीना पसंद करते हैं. लेकिन, अगर आप 15 दिन तक रोजाना अनानास का जूस पीते हैं, तो यह सिर्फ स्वाद नहीं बल्कि आपकी सेहत पर भी गहरा असर डाल सकता है. अनानास एक पौष्टिक फल है, जिसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर और ब्रोमेलैन एंजाइम पाया जाता है. ये सभी तत्व शरीर को अंदर से साफ करने, रोगों से लड़ने और पाचन को सुधारने में मदद करते हैं. लेकिन, हर चीज के दो पहलू होते हैं, फायदे और नुकसान. आइए जानते हैं कि 15 दिन तक रोज़ाना अनानास का जूस पीने से क्या-क्या हो सकता है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
अनानास जूस के फायदे-
1. इम्यूनिटी होगी मजबूत
अनानास में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट शरीर की इम्यूनिटी पावर को बढ़ाते हैं. इससे सर्दी-जुकाम, वायरल और अन्य संक्रमणों से बचाव होता है.
2. पाचन तंत्र होगा बेहतर
अनानास में ब्रोमेलैन नामक एंजाइम होता है जो खाने को पचाने में मदद करता है. रोजाना इसका सेवन कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याओं को दूर करता है.
3. त्वचा बनेगी चमकदार
विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं. इससे झुर्रियां कम होती हैं, त्वचा में कसाव आता है और ग्लो बढ़ाने में भी मददगार है.
4. दिल की सेहत सुधरेगी अनानास
अनानास में पाए जाने वाले मिनरल्स जैसे पोटेशियम और मैग्नीशियम दिल की धड़कन को कंट्रोल करते हैं और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मददगार हैं.
5. वजन घटाने में मददगार
अनानास का जूस फैट बर्निंग एंजाइम्स को एक्टिव करता है. यह मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और शरीर को डिटॉक्स करता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.
अनानास जूस के नुकसान-
कैसे करें सेवन?
Comments