डोंगरगढ़ : थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराकर आम जनता में भय उत्पन्न करने की सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से धारदार लोहे का चाकू बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान बलराम यादव पिता कल्लू राम यादव, उम्र-30 वर्ष, निवासी-वार्ड क्रमांक 01, खुंटापारा, डोंगरगढ़, जिला-राजनांदगांव के रूप में हुई है। जांच के दौरान यह सामने आया किआरोपी आदतन अपराधी प्रवृत्ति का है। इसके विरुद्ध पूर्व में अपराध क्रमांक 444/2020 व 570/2019, धारा 34 (1) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
घटना दिनांक 09 सितम्बर 2025 की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति होटल राज इन, डोंगरगढ़ चौक के पास चाकू लहराकर राहगीरों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार शाह के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को काबू में लिया।पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में डोंगरगढ़ पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर गश्त और पेट्रोलिंग कर रही है। थाना डोंगरगढ़ की टीम अपराधिक तत्वों, असामाजिक व्यक्तियों और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर बनाए हुए है।

Comments