जयदीप माकन नें मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट कर मेन मार्केट एवं झुग्गी क्षेत्रों को नजुल जमीन करने सौंपा पत्र

जयदीप माकन नें मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट कर मेन मार्केट एवं झुग्गी क्षेत्रों को नजुल जमीन करने सौंपा पत्र

किरंदुल : भारतीय जनता पार्टी दंतेवाड़ा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयदीप माकन नें बस्तर जिले के जगदलपुर मुख्यालय में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट प्रोग्राम में सम्मिलित होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष किरन्दुल नगर क्षेत्रान्तर्गत एनएमडीसी परियोजना में स्थित मेंन मार्केट एवं झुग्गी झोपड़ी को नजूल घोषित कर पट्टा देने के विषय में चर्चा कर आवेदन सौंपा गया।नगर पालिका परिषद् किरंदुल क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार एवं झुग्गी झोपड़ी जो की 30-35 वर्ष पूर्व से ही एनएमडीसी परियोजना के स्वामित्वाधिन (लीज ऐरिया) में है जिसमें निकाय द्वारा मार्ग प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था ही की जाती हैं,परन्तु अन्य निर्माण कार्य एवं मकान बनाने की अनुमति एनएमडीसी द्वारा प्रदाय नहीं कि जाती हैं।जिससे नगर पालिका की राजस्व वसूली प्रभावित हो रही हैं एवं वर्षो से निवासरत लोगो को कई तरह की परेशानीयां हो रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

उक्त मुख्य बाजार एवं आस-पास की झुग्गी झोपड़ियों के सिवरेज सिस्टम जो काफी वर्षो पुराना हो जाने एवं आबादी के बढ़ने के कारण ड्रेनेज सिस्टम में काफी भार पड़ रहा हैं।जिससे आम नागरीको द्वारा खुले में शौच/गंदगी आदि करने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा हैं।ज्ञात हो कि इस संबंध में नगर पालिका द्वारा आर्किटेक्ट के माध्यम से मास्टर प्लान भी तैयार करवाया जा रहा है।जयदीप माकन नें निवेदन के साथ आवेदन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मिलकर सम्पूर्ण मुख्य मार्केट क्षेत्र एवं झुग्गी झोपड़ी में निवासरत नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समपूर्ण भूमि एनएमडीसी प्रबंधन के लीज क्षेत्र से हटाकर नजूल घोषित कर पट्टा प्रदान मांग किया।जिसमें मुख्य रूप से आने वाली एरिया में रेल्वे की जमीन फॉरेस्ट की जमीन आदि इन जमीनों पर 30-35 वर्षो से निवासरत लोगो को पट्टा देने व इन जमीनों को नजूल जमीन करने पत्र सौपा एवं मुख्यमंत्री के द्वारा भी जे डी माकन को सकारात्मक आश्वासन दिया गया।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments