बीजापुर : थाना भैरमगढ़ क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 08/09/2025 की दरम्यानी रात गीदम निवासी प्रार्थी श्री रावलमल सोनी पिता श्री जसराज सोनी द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी भैरमगढ़ स्थित ज्वेलर्स शॉप से अज्ञात चोरों द्वारा सोना, चांदी के आभूषण, चांदी की मूर्ति एवं आर्टिफिशियल आभूषण चोरी कर लिए गए हैं।
प्राप्त रिपोर्ट पर थाना भैरमगढ़ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 01 आरोपी सहित 03 विधि से संघर्षरत बालकों को अभिरक्षा में लिया गया। सभी से पूछताछ कर निशानदेही पर निम्नलिखित सामग्री जप्त की गई:
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
⭕ 16 जोड़ी चांदी की पायल
⭕ 01 जोड़ी सोने का टॉप्स
⭕ 01 नग चांदी का सिक्का
⭕ 01 नग चांदी की मूर्ति
⭕ आर्टिफिशियल हार सहित अन्य आभूषण
⭕ घटना में प्रयुक्त 01 नग स्कूटी
उक्त जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत ₹1,15,000/- है।
दिनांक 10/09/2025 को विधिक कार्यवाही उपरान्त आरोपी सोनू पूनेम पिता बुधराम को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय एवं 03 अपचारी बालकों को माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। घटना में संलिप्त अन्य 02 विधि से संघर्षरत बालक अभिरक्षा में नहीं आये हैं, जिनकी पता तलाश जारी है।
Comments