वन स्थायी समिति की बैठक संपन्न

वन स्थायी समिति की बैठक संपन्न

कवर्धा टेकेश्वर दुबे  :  कवर्धा वनमंडल में वन स्थायी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री ईश्वरी साहू, अध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम ने की। बैठक में माननीय कैलाश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम, माननीय राजकुमार मेरावी, सभापति वन स्थायी समिति, जिला पंचायत,  ललिता धुर्वे, राजेश्वरी धृतलहरे एवं  गंगाबाई, सदस्यगण वन स्थायी समिति,  लोकचंद साहू,  कुलेश्वर चंद्रवंशी,  कृष्ण कुमार,  साधुराम कोठारी,  कृष्ण कुमार पनारिया,  श्याम सिंह मरकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

बैठक का शुभारंभ पदाधिकारियों के सामान्य परिचय एवं सम्मान से हुआ। तत्पश्चात् वनमंडलाधिकारी श्री निखिल अग्रवाल ने कवर्धा वनमंडल अंतर्गत संचालित विभिन्न विभागीय कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

  ईश्वरी साहू ने वन स्थायी समिति के सदस्यों, वनमंडल के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कैलाश चंद्रवंशी ने वनभूमि क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने का आग्रह किया। राजकुमार मेरावी ने समिति की बैठक में सहभागिता हेतु सभी पदाधिकारियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।बैठक में हुई चर्चाओं पर वनमंडलाधिकारी निखिल अग्रवाल ने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए तथा बैठक का समापन किया।

बैठक में  अभिनव केशरवानी, उप वनमंडलाधिकारी, सुयशधर दीवान, उप वनमंडलाधिकारी पंडरिया, श्री शिवेन्द्र भगत, उप वनमंडलाधिकारी सहसपुर लोहारा, समस्त परिक्षेत्र अधिकारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments