आजकल हेल्थ और फिटनेस की दुनिया में एक नया ट्रेंड काफी पॉपुलर हो गया है जिसका नाम है Ghee Coffee। इसे बुलेटप्रूफ कॉफी भी कहा जाता है। कई फिटनेस एक्सपर्ट्स और सेलिब्रिटीज भी इसे अपनी डाइट में शामिल कर रहे हैं। वहीं आखिर घी वाली कॉफी पीने से होता क्या है? आइए आसान भाषा में समझते हैं।
घी कॉफी क्या है?
साधारण कॉफी में एक चम्मच देसी घी मिलाकर इसे पीया जाता है। कभी-कभी इसमें नारियल तेल भी डाला जाता है। यह एनर्जी बूस्ट करने वाला हेल्दी ड्रिंक माना जाता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Ghee Coffee पीने के फायदे
डाइजेशन के लिए अच्छा
देसी घी पेट को लुब्रिकेट करता है और कब्ज जैसी समस्या को कम करने में मदद करता है।
एनर्जी और फोकस बढ़ाए
कॉफी में मौजूद कैफीन और घी में मौजूद हेल्दी फैट्स मिलकर लंबे समय तक एनर्जी देते हैं। इससे थकान जल्दी नहीं होती और दिमाग भी एक्टिव रहता है।
शुगर क्रेविंग कम करे
सुबह-सुबह Ghee Coffee पीने से मीठा खाने की इच्छा कम होती है और दिनभर एनर्जी बनी रहती है।
स्किन और बालों के लिए फायदेमंद
घी में मौजूद फैटी एसिड्स स्किन को ग्लोइंग और हेयर को हेल्दी बनाए रखते हैं।
वेट लॉस में मददगार
घी का गुड फैट मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और भूख को कंट्रोल करता है। इससे ओवरईटिंग की आदत कम होती है, जो वज़न घटाने में मदद कर सकती है।
Ghee Coffee बनाने का आसान तरीका
सामग्री:
कैसे बनाएं:
कब और कैसे पिएं?
Ghee Coffee एनर्जी, फोकस और हेल्थ के लिए फायदेमंद हो सकती है। लेकिन इसे मॉडरेशन में ही पिएं। सही मात्रा और सही समय पर इसका सेवन आपके शरीर को फिट रखने में मदद करेगा।
Comments