सोने ने फिर रचा इतिहास, 1.13 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के साथ ऑल टाइम हाई

सोने ने फिर रचा इतिहास, 1.13 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के साथ ऑल टाइम हाई

नई दिल्ली : दिल्ली में सोने ने गुरुवार को नया इतिहास रच दिया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 100 रुपए महंगा होकर 1,13,100 रुपए पर पहुंच गया। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। साल 2025 की शुरुआत से अब तक सोना 34,150 रुपए यानी करीब 43% बढ़ चुका है। पिछले साल 31 दिसंबर को कीमत 78,950 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 100 चढ़कर ₹1,12,600 पर पहुंच गया।

क्यों बढ़ रहे सोने के दाम? 

ऑगमोंट रिसर्च की हेड रेनिशा चैनानी का कहना है कि,

"गोल्ड प्राइस ऑल-टाइम हाई (Gold Rate Today) पर इसलिए पहुंचे, क्योंकि बाजार में रिस्क लगातार बढ़ रहे हैं। महंगाई की चिंता, बढ़ता पब्लिक डेट (ऋण) और अमेरिकी ग्रोथ की कमजोरी जैसे फैक्टर इसका बड़ा कारण हैं। एशिया में एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स में भारी निवेश भी सोने को ऊपर ले गया है।"

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

पीएल कैपिटल के सीईओ संदीप रैचूरा ने बताया कि,

"इस साल घरेलू सोने की कीमतों में 40% से ज्यादा की तेजी आई है। इसके पीछे सेंट्रल बैंकों की भारी खरीद, ETF में मजबूत फ्लो, कई दर कटौती की उम्मीदें और टैरिफ से जुड़ी भू-राजनीतिक टेंशन जिम्मेदार हैं।"

हालांकि, उन्होंने चेताया कि

"सोना सेफ-हेवन जरूर बना है, लेकिन रिकॉर्ड स्तर पर नई खरीद वोलैटिलिटी का रिस्क लेकर आती है।"

चांदी 500 रुपए सस्ती हुई

सोने के साथ चांदी (Silver Price Today) की चाल कमजोर रही। यह 500 रुपए लुढ़ककर 1,28,000 रुपए प्रति किलो पर आ गई। वैश्विक स्तर पर भी सोने में मुनाफावसूली दिखी। स्पॉट गोल्ड 0.52% गिरकर 3,621.91 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं, चांदी 0.35% गिरकर 41.01 डॉलर प्रति औंस रही।

ये भी पढ़े : विधायक गोमती साय ने सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

एलकेपी सिक्योरिटीज़ के जतीन त्रिवेदी ने बताया कि, गोल्ड में हल्की प्रॉफिट बुकिंग इसलिए हुई है, क्योंकि अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग है। बाजार को अभी साफ नहीं है कि दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स कट होगा या 50 पॉइंट्स का। हालांकि, इस बीच भारत में त्योहारी सीजन में सिर पर है, जिसके चलते सोने की डिमांड लगातार बढ़ रही है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments