सरगुजा : लखनपुर नगर के प्राचीन तालाब में 12 सितंबर दिन शुक्रवार को सिंघाडा तोड़ने के दौरान डूबने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई ।मिली जानकारी के मुताबिक राजेश राजभर पिता स्वर्गीय सुभाष राजभर उम्र लगभग 40 वर्ष ग्राम देवकली देवदास मऊ जिला उत्तर प्रदेश निवासी जो लखनपुर में रहकर सिंघाड़ा तोड़ने का कार्य करता था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
12 सितंबर दिन शुक्रवार की सुबह लगभग 11:30 बजे सिंघाड़ा तोड़ने अपने साथियों के साथ तालाब के अंदर गया थ। इसी दौरान अचानक मिर्गी का झटका आने पर वह पानी में डूब गया ।उसके साथियों ने तालाब से बाहर निकाल प्राथमिक उपचार के लिए लखनपुर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना लखनपुर थाने में दी गई। पुलिस मक़तूल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा सहयोगियों के सुपुर्द कर दिया है मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया है।तथा मामले की जांच करने जुटी है। मृतक के साथियों का बताना है कि राजेश राजभर मिर्गी बीमारी से पीड़ित था।
Comments