नई दिल्ली : भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता TATA.ev ने आज अपनी पॉपुलर Nexon.ev को ADAS सेफ्टी तकनीक से लैस कर दिया है। इसे नया अपडेट मिलने के साथ ही यह भारत की नंबर 1 EV को सुरक्षा के एक नए लेवल पर पहुंच गई है। इसके अलावा, कार के प्रीमियम अनुभव को बढ़ाने के लिए इसमें रियर विंडो सनशेड और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स के दिए गए हैं।
नए वेरिएंट और कीमतें
ADAS और अन्य फीचर्स के साथ इसे नए वेरिएंट भी दिए गए हैं, जो Empowered +A 45, Empowered +A 45 #DARK और Empowered +A 45 Red #DARK है। इसमें से Empowered +A 45 की एक्स-शोरूम कीमत 17.29 लाख रुपये, Empowered +A 45 #DARK वेरिएंट की एक्स-शोरूम 17.49 लाख रुपये और Empowered +A 45 Red #DARK वेरिएंट की कीमत 17.49 लाख रुपये है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Tata Nexon.ev में मिलेगी एडवांस्ड सेफ्टी
Nexon.ev 45 में कई बेहतरीन ADAS फीचर्स को शामिल किया गया है। इन फीचर्स में ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन (TSR), लेन कीप असिस्ट (LKA), फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (FCW), ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) और हाई बीम असिस्ट (HBA) शामिल है।
Nexon.ev #DARK एडिशन की खासियतें
यह नया #DARK एडिशन एक्सटीरियर और इंटीरियर में पूरी तरह से ब्लैक-आउट थीम के साथ आता है। इसमें ऑल-ब्लैक लेदरेट सीटें दी गई हैं। इसकी वास्तविक दुनिया में रेंज 350-370 किमी है और यह 40 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज हो जाती है। फीचर्स के तौर पर इसमें पैनोरमिक सनरूफ, व्हीकल टू व्हीकल (V2V) चार्जिंग, व्हीकल टू लोड (V2L) टेक्नोलॉजी और एक खास यूजर इंटरफेस वाली 31.24 सेमी की टचस्क्रीन जैसी सुविधाएं मिलती है।
सेफ्टी और वारंटी में भी नंबर 1
Comments