ZELIO का नया Gracyi इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च,जानें कीमत

ZELIO का नया Gracyi इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च,जानें कीमत

नई दिल्‍ली :  भारत की सबसे तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में से एक, ZELIO E मोबिलिटी ने आज अपने पॉपुलर लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, Gracyi का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। शहरी यात्रियों, विशेष रूप से छात्रों, पेशेवरों और गिग वर्कर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह स्कूटर बेहतर परफॉर्मेंस, शानदार आराम और कई आधुनिक फीचर्स के साथ आता है। नया Gracyi स्कूटर सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर तक की शानदार रेंज और 180 मिमी का जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करता है, जो इसे भारतीय सड़कों के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है। आइए विस्तार में जानते हैं कि नया ZELIO Gracyi को और किन खास फीचर्स के साथ लेकर आया गया है?

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

ZELIO Gracyi तीन वेरिएंट में लॉन्च

स्कूटर: वेरिएंट्स, कीमतें और रेंज
वेरिएंट का प्रकार बैटरी पैक कीमत (एक्स-शोरूम) रेंज
लिथियम-आयन बैटरी  60V/30Ah  ₹66,000 90-100 किमी 
जेल बैटरी 60V/32Ah  ₹54,000 80-90 किमी 
जेल बैटरी 72V/42Ah  ₹58,500 130-140 किमी 

ZELIO ने नए Gracyi को ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इन तीनों में अलग-अलग बैटरी कॉन्फिगरेशन में पेश किया है। इसके साथ ही तीनों वेरिएंट की कीमत में बैटरी और रेंज के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

शहर की राइड्स के लिए बनाए गए इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है। इसमें एक शक्तिशाली 60/72V BLDC मोटर लगी है, जो एक बार फुल चार्ज होने में केवल 1.5 यूनिट बिजली की खपत करती है। कंपनी का दावा है कि लिथियम-आयन वेरिएंट 4 घंटे में और जेल बैटरी मॉडल 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं। कंपनी मोटर कंट्रोलर और फ्रेम पर 2 साल की वारंटी, लिथियम-आयन बैटरी पर 3 साल की वारंटी और जेल बैटरी पर 1 साल की वारंटी दे रही है।

ये भी पढ़े : TATA Nexon.ev ADAS सुरक्षा तकनीक के साथ नया अवतार,बढ़ी सुरक्षा और प्रीमियम फीचर्स!

बेहतर सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसके साथ ही हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर भी दिया गया है। स्कूटर में डिजिटल मीटर, एलईडी हेडलैंप, कीलेस ड्राइव, एंटी-थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और पैसेंजर फुटरिस्ट जैसे कई उपयोगी फीचर्स भी शामिल हैं। इसे व्हाइट, ब्लैक, व्हाइट-ब्लैक, येलो-ब्लू और ब्लैक-रेड जैसे पांच कलर ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments