GST Cut के बाद कितने में मिलेगी Honda Shine,जानें प्राइस का हिसाब-किताब

GST Cut के बाद कितने में मिलेगी Honda Shine,जानें प्राइस का हिसाब-किताब

Hero Splendor के बाद Honda Shine देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। नए GST Rate लागू होने के बाद नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर से इस किफायती बाइक को और भी सस्ता कर दिया जाएगा।

350 सीसी या फिर उस से कम क्षमता वाली बाइक पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने के बाद नई होंडा शाइन कितने की मिलेगी? आइए, जान लेते हैं..

GST Cut के बाद कितने में मिलेगी Honda Shine

मौजूदा समय में होंडा शाइन की कीमत 68,862 रुपये से शुरू होती और इस पर 28 प्रतिशत GST लगा है। 22 सितंबर से जीएसटी घटने के बाद इसे मात्र 18 प्रतिशत टैक्स देकर खरीदा जा सकेगा। GST में सीधे तौर पर 10 प्रतिशत की छूट के बाद इसकी कीमत मात्र 63482 रुपये रह जाएगी। इस तरह सीधे तौर पर करीब 5 हजार रुपये की बचत होने वाली है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

डिजाइन

होंडा शाइन 100 का डिजाइन काफी प्रैक्टिकल और प्रीमियम है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, क्रोम फिनिश्ड हेडलैंप और एलिगेंट टेल लैंप शामिल हैं। बाइक के डायनामिक ग्राफिक्स और स्लीक बॉडी इसे स्टाइलिश बनाते हैं। ये चार कलर ऑप्शन- पर्ल ब्लैक, रेड मेटालिक, ग्रे मेटालिक और एथलेटिक ब्लू में उपलब्ध है। इसका हल्का वजन (99-103 किलोग्राम) और 786 मिमी की कम सीट हाइट इसे ट्रैफिक में आसानी से चलाने योग्य बनाती है।

फीचर्स

शाइन 100 में कई मॉडर्न फीचर्स हैं। जैसे एनालॉग या डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (वेरिएंट के आधार पर), जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज और ट्रिपमीटर शामिल हैं। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और साइड स्टैंड कट-ऑफ फीचर है, जो सेफ्टी को बढ़ाता है। इसके अलावा, क्रोम-एक्सेंटेड मफलर और हैंडलबार इसे प्रीमियम अपील देते हैं।

स्पेसिफिकेशन

होंडा शाइन 100 में 98.98cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक SI इंजन है, जो BS6-2.0 एमीशन स्टैंडर्ड का पालन करता है। ये इंजन 7.38 PS की पावर और 8.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और मल्टीप्लेट वेट क्लच है। बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9-10 लीटर है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिमी है।

ये भी पढ़े :गरियाबंद में सुरक्षाबलों की ऐतिहासिक जीत : 5.22 करोड़ के इनामी 10 नक्सली मारे गए, माओवादी संगठन को गहरा झटका

इंजन और माइलेज

शाइन 100 का इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है, जो इसे सुगम और किफायती बनाता है। कंपनी का दावा है कि ये 55-75 किमी/लीटर का माइलेज देती है, जो इसे दैनिक उपयोग के लिए बेहतरीन बनाता है। फुल टैंक में ये बाइक 500-600 किमी तक चल सकती है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments