
परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद छुरा : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव क्षेत्रीय दौरे पर छुरा क्षेत्र पहुंचे जहां ग्राम दादर गांव पहुंच कर एक नीजी कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसके बाद वे ग्राम रसेला के प्रज्ञा पीठ गायत्री मंदिर एवं शिव मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पुजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में निर्माण कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं मंच से संबोधित करते हुए क्षेत्र के विभिन्न निर्माण कार्य और समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा की

इस दौरान गायत्री परिवार के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा 9 से 12 दिसंबर तक रसेला में आयोजित होने वाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आमंत्रण भी दिया गया। साथ क्षेत्र के पहुंचे हुए कई ग्रामीणों से भेंट मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं से भी रूबरू हुए। इस अवसर पर रसेला के सभी ग्राम प्रमुख व जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्यों क साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

इस पावन अवसर में श्री शिव जी एवं वेदमाता गायत्री की प्रदेश एवं क्षेत्रवासियों की मंगलकामनाएँ कीं। उपस्थित जनों से आत्मीय संवाद कर संबोधित किया, यह केवल निर्माण नहीं, बल्कि एक नई आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत है — जहाँ श्रद्धा, सेवा और समर्पण से समाज का कल्याण होगा।



Comments