दिल्ली और रायपुर की तर्ज पर कवर्धा में बहुप्रतीक्षित नालंदा लाइब्रेरी के निर्माण की राह हुई साफ़

दिल्ली और रायपुर की तर्ज पर कवर्धा में बहुप्रतीक्षित नालंदा लाइब्रेरी के निर्माण की राह हुई साफ़

कवर्धा : कबीरधाम जिले के युवाओं का लंबे समय से इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है। दिल्ली और रायपुर की तर्ज पर कवर्धा में बहुप्रतीक्षित नालंदा लाइब्रेरी के निर्माण की राह साफ हो गई है। राज्य शासन से इसके लिए 4 करोड़ 37 लाख रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने छीरपानी कॉलोनी स्थित जिला परिवहन कार्यालय के समीप प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। यहां मौजूद पुराने जर्जर भवनों को तोड़ने के निर्देश दिए गए। अभी इस भवन में आबकारी विभाग का कंट्रोल रूम संचालित हो रहा है, जिसे अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

आधुनिक स्वरूप में होगी लाइब्रेरी
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नालंदा लाइब्रेरी का मॉडल भी देखा। यह लाइब्रेरी तीन मंजिला भवन के रूप में तैयार होगी। इसमें 200 सीटर वातानुकूलित हॉल होगा, जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को नि:शुल्क सुविधा मिलेगी।

कलेक्टर ने कहा कि नालंदा लाइब्रेरी कवर्धा सहित पूरे जिले के लिए ज्ञान, अध्ययन और प्रतियोगी शिक्षा का बड़ा केंद्र बनेगी।

भूमिपूजन करेंगे उपमुख्यमंत्री

नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश चन्द्रवंशी ने बताया कि लाइब्रेरी का भूमिपूजन उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा द्वारा किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर बी.आर. देवांगन, एसडीएम चेतन साहू, तहसीलदार परमेश्वर मंडवी और सीएमओ भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : एशिया कप : हरभजन सिंह ने भारत-पाकिस्‍तान मैच पर दी कड़ी प्रतिक्रिया

शिक्षा क्षेत्र में नई सौगात
कबीरधाम जिले में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नई सौगातें मिल रही हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पहले से संचालित भोरमदेव शिक्षा पीठ कोचिंग संस्थान युवाओं को लाभ पहुँचा रहा है। दिल्ली एकेडमी द्वारा चलाए जा रहे इस संस्थान से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।नालंदा लाइब्रेरी और भोरमदेव शिक्षा पीठ मिलकर कवर्धा को शैक्षणिक उत्कृष्टता की नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे। अब युवाओं को तैयारी के लिए बड़े शहरों की ओर पलायन करने की ज़रूरत नहीं होगी।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments