रूस में भीषण भूकंप के झटके महसूस किए गए,7.7 रही तीव्रता

रूस में भीषण भूकंप के झटके महसूस किए गए,7.7 रही तीव्रता

मास्को:  रूस में भीषण भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कामचटका के पूर्वी तट के पास आया ये भूकंप काफी तेज तीव्रता का था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.4 मापी गई है।

क्या होता है 7.4 की तीव्रता का मतलब? 

रिक्टर पैमाने पर 7 से ज्यादा तीव्रता के भूकंप का मतलब है कि ये इतना भीषण होता है कि इससे इमारतें भी गिर सकती हैं और भारी जन और धन की हानि होती है। रूस में तो 7.4 की तीव्रता का भूकंप आया है, ऐसे में इसकी शक्ति को समझा जा सकता है। इस भूकंप ने रूस को हिलाकर रख दिया होगा। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा कैसे लगा सकते हैं?

  • 0 से 1.9 सीज्मोग्राफ से मिलती है जानकारी
  • 2 से 2.9 बहुत कम कंपन पता चलता है
  • 3 से 3.9 ऐसा लगेगा कि कोई भारी वाहन पास से गुजर गया
  • 4 से 4.9 घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है 
  • 5 से 5.9 भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है
  • 6 से 6.9 इमारत का बेस दरक सकता है 
  • 7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं 
  • 8 से 8.9 सुनामी का खतरा, ज्यादा तबाही
  • 9 या ज्यादा सबसे भीषण तबाही, धरती का कंपन साफ महसूस होगा

हालही में अफगानिस्तान में आया था भीषण भूकंप

सितंबर महीने में ही अफगानिस्तान में भी भीषण भूकंप आया था। इस भूकंप में सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी और हजारों की संख्या में लोग घायल हुए थे। यहां पर भूकंप की तीव्रता 6.0 रही थी, तब इतनी बड़ी तबाही मची थी। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जालालाबाद शहर से 27 किलोमीटर पूर्व में था। इसकी गहराई मात्र 10 किलोमीटर थी।

बता दें कि हर साल भूकंप की वजह से दुनिया में काफी बड़ी संख्या में लोगों की जान जाती है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments