मुंगेली : ऊर्जा खपत को कम करने और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा “पीएम सूर्य घर योजना” की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत रूफटॉप सोलर पैनल लग जाने से सूरज की रोशनी से घर रोशन हो रहा है। योजना से न केवल बिजली बिल से मुक्ति मिल रही है। साथ ही आमजन ऊर्जादाता भी बन रहे हैं। यह योजना न केवल उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आई है, बल्कि ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में देश को मजबूती भी दे रही है। यह आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
विकासखण्ड पथरिया अंतर्गत सरगॉव के लक्की पाड़े ने योजना के तहत रूफटॉप सोलर पैनल लगवाया और अपने बिजली बिल को शून्य करने की दिशा में कदम उठाया। उन्होंने बताया कि पहले हर महीने बिल की चिंता रहती थी, लेकिन अब सोलर ऊर्जा से बिजली बिल शून्य हो गया है। उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित शासन-प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस योजना में केन्द्र और राज्य सरकार दोनों के द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। 03 किलो वॉट रूफटॉप सोलर प्लांट पर उपभोक्ताओं को केन्द्र शासन द्वारा 78 हजार रूपए तथा राज्य शासन द्वारा 30 हजार रूपए तक की राशि सब्सिडी के रूप में मिल रही है। इसके साथ ही कम ब्याज दर एवं आसान किश्तों में बैंक फायनेंस भी उपलब्ध है। इस योजना से पर्यावरण संरक्षण, आर्थिक बचत और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को एक साथ बढ़ावा मिल रहा है।

Comments