दंतेवाड़ा : शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दंतेवाड़ा में रजत जयंती समारोह मनाया गया | कार्यक्रम की शुरुवात भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दिप प्रज्वलित कर पुश अर्पित करने के साथ किया गया | छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर महाविद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुडामी और विशेष अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम,जनपद अध्यक्ष सुनीता भास्कर,नगरपालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता एवं जन भागीदारी अध्यक्ष राहुल असरानी उपस्थित रहे ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
विधायक चैतराम अटामी,जिला पंचायत अध्यक्ष नन्दलाल मुडामि,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम एवं जनभागीदारी अध्यक्ष राहुल असरानी ने छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य छात्र-छात्राओं को संबोधित कर उनके उद्देश्य और परंपरा से अवगत कराते हुए उत्साहवर्धन किया | विधायक चैतराम अटामी ने छात्र एवं छात्राओं को उत्कृष्ट कार्य कर प्रदेश का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित करते हुए उज्जवल भविष्य की बधाई और शुभकामनाएं दी । प्राचार्य डॉ. के. एम.प्रसाद ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य से सभी अतिथियों,छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराया । कार्यक्रम संयोजक डॉ. दिनेश कुमार लहरी ने रजत जयंती समारोह के सफर का उल्लेख करते हुए 25 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न शिक्षा के छेत्र में विकास और गतिविधियों से अवगत कराया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु छात्र व छात्राओं को जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम,जनभागीदारी अध्यक्ष राहुल असरानी एवं प्राचार्य डॉ के एम् प्रसाद ने पुरस्कृत कर बधाई व शुभकामनाएं दी | रजत जयंती समारोह कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य व मंडल महामंत्री दंतेवाड़ा तिलेस्वरी नागेश,जिला मंत्री लता मरकाम,राधा गुप्ता जनभागीदारी सदस्य प्रियंका बेहरा समेत महाविद्यालय के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता ,कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
Comments