रिपोर्टर नंदकिशोर बंसोड, राजनांदगांव : मिली जानकारी अनुसार नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी निवासी विकास लाटा पिता स्वर्गीय श्री जुगल किशोर लाटा ने विगत कई बरसों से शासन को ठेंगा दिखाकर शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं विकास लाटा शिक्षक के पद पर रहते हुए शासन को लाखों का चुना लगाया है। और दिव्यांग बंधुओं के पेट पर लात मारकर दिव्यांग बंधुओं के लिए आरक्षित शासकीय नौकरी। को खुद फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर मज़े से जिला मुख्यालय राजनांदगांव में ही शिक्षा विभाग की मेहरबानी से विगत कई वर्षों से शिक्षा विभाग में बड़े मजे से नौकरी करते हुए शिक्षा विभाग को लाखों रूपए का नुक़सान कर दिया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
शिक्षा विभाग शासन का लाखों रूपए फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर मज़े से शिक्षा विभाग में नौकरी करता है। और शिक्षा विभाग खामोश बनकर तमाशा देख रहा है।दिव्यांग बंधुओं द्वारा विकास लाटा फर्जी शिक्षक की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजनांदगांव में की गई है। लेकिन विकास लाटा शिक्षक आज भी शिक्षा विभाग की मेहरबानी से मज़े से नौकरी कर रहा है। और विकास लाटा के उपर शिक्षा विभाग इतना मेहरबान है कि विकास लाटा को। उसके मनपंसद जगह पर ट्रान्सफर पदस्थ किया गया है।छत्तीसगढ़ दिव्यांग संघ के प्रदेश प्रमुख ने जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ को शिकायत किया गया है। छत्तीसगढ़ दिव्यांग संघ ने बताया है कि अगर विकास लाटा शिक्षक की फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर नौकरी करने की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होगी तो उग्र प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा।
Comments