रायगढ़ : सभी जिलों में खनिज विभाग ने अवैध खनन, परिवहन पर कार्रवाई कर रहा है। रायगढ़ जिले में भी तीन वाहनों को जब्त किया गया है। तमनार क्षेत्र में खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए बिनाा टीपी के लाइमस्टोन, मुरुम और रेत की हाईवा जब्त की। वर्तमान में नदियों से रेत निकासी पर प्रतिबंध है लेकिन खनन माफिया को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। घरघोड़ा क्षेत्र में खनन माफिया का गिरोह है जो रेत का अवैध खनन व परिवहन कर रहा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर खनिज विभाग ने तमनार क्षेत्र में जांच की। यहां हाईवा क्रमांक सीजी 13 एडब्ल्यू 9073 में चूना पत्थर, हाईवा सीजी 13 एल 3235 में मुरुम और हाईवा सीजी 13 एवी 9613 में रेत लोड मिला। तीनों ही वाहनों में टीपी नहीं मिला। मतलब सभी गाडिय़ां अवैध खनिजों का परिवहन कर रही थी। खनिज विभाग ने तीनों गाडिय़ों को जब्त कर पूंजीपथरा थाने के सुपुर्द किया है।
रेत भंडारण पर नहीं होती कार्रवाई
इधर नदी किनारे कई लोगों ने रेत का अवैध भंडारण भी किया है। इस पर कार्रवाई करने से परहेज किया जाता है। ट्रैक्टर में रेत परिवहन हो रहा है। जिले में रेत की कोई वैध खदान नहीं है। अक्टूबर के बाद प्रतिबंध भी हट जाएगा। लेकिन जिले में रेत आपूर्ति का कोई विकल्प नहीं है। इसलिए अवैध खनन हो रहा है।

Comments