एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने जिले के समस्त थाना/चौकी के मद्दगार/रीडर की बैठक ली

एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने जिले के समस्त थाना/चौकी के मद्दगार/रीडर की बैठक ली

 बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने आज पुलिस कार्यालय बेमेतरा में जिले के समस्त थाना/चौकी के मद्दगार/रीडर के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक में एसएसपी बेमेतरा  रामकृष्ण साहू द्वारा बीट सिस्टम की जानकारियों की समीक्षा की गई तथा क्षेत्र की पूर्व एवं वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई। बैठक में मद्दगार/रीडर के माध्यम से बीट प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करें, स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित करें एवं निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान दें: क्षेत्र में जुआ, अवैध शराब, मादक पदार्थों, नशीली दवाओं की गतिविधियों की जानकारी एकत्र करें। गुंडा, निगरानी, सूचीबद्ध अपराधियों पर सतत निगरानी रखें। क्षेत्र के भौगोलिक विवरण, प्रमुख जनप्रतिनिधि, कर्मचारी एवं वरिष्ठ व्यक्तियों की जानकारी संकलित करें। विवादग्रस्त क्षेत्र, अपराधिक ठिकानों, मेले-त्योहारों, डेरा डालने एवं घुमक्कड़ लोगों की गतिविधियों एवं क्षेत्र में चल रहे पुराने विवादों एवं विवाद का कारण की जानकारी नियमित रूप से बीट पुस्तिका में अद्यतन करने।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास 

   एसएसपी बेमेतरा  रामकृष्ण साहू द्वारा स्पष्ट किया गया कि इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य थाना/चौकी स्तर पर जनसंपर्क को सशक्त बनाना एवं अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है। बीट प्रणाली से पुलिस का क्षेत्र पर नियंत्रण और सूचना तंत्र अधिक मजबूत होगा।एसएसपी बेमेतरा  रामकृष्ण साहू ने कहा कि जिले में प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने एवं आमजन से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों को बीट में विभाजित किया गया है। इसके तहत प्रत्येक बीट पर नियुक्त प्रभारी क्षेत्र की जानकारी एकत्र कर अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 

उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह सहित थाना/चौकी रीडर आरक्षक संदीप साहू, बिरेन्द्र चंद्रवंशी, प्रमोद बंजारे, गजानंद पटेल,  साधराय कौशल, दिनेश साहू, गोकुल सोनी, मोहित देवांगन, रोशन वर्मा, रमेश चंद्रवंशी, गोलु पटेल, अमित यादव एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments