बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा कौशिल्या साहू, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास
इसी क्रम में ग्राम मऊ थाना चंदनू में लोगों का सूचना मिल रहा था कि कभी कभी गाँव में बाहर बाहर से लोग गाँव के खेत खार में आते हैं जुआ खेलते हैं और चले जाते हैं जिस पर गाँव के माहोल खराब हो रहे हैं जिस पर 13 सितम्बर 2025 को सुचना मिलने पर थाना प्रभारी एवं स्टाफ ग्राम मऊ मौके पर पहुचे तो कुछ लोग जुआ फड़ के तरफ से आ रहे थे जिससे पूछताछ करने पर जिला बिलासुपर के अलग - अलग स्थान से ग्राम मऊ के खेत में आये थे कि जरूर कोई संज्ञेय अपराध के आशय से आये थे गाँव वालों के बोलने से क्यों यहां पर आये हो बोलने पर आवेश में आ गये थे जिससे जरूर कोई संज्ञेय अपराध घटित हो सकता था जिस पर अनावेदकों 01. राजकुमार सिंह पिता खेदु सिंह उम्म्र 60 साल ग्राम वार्ड.नं. 29 तारबहार नाका थाना तारबहार जिला बिलासपुर, 02. विवके गोले पिता गिरधारी लाल गोले उम्र 36 साल साकिन दयालबंद वार्ड नं. 40 थाना सीटी कोतवाली बिलासपुर जिला बिलासपुर, 03. संतोष सोनकर पिता स्व. बलीराम सोनकर उम्र 44 साल साकिन कलबला चौक वार्ड नं. 34 थाना सीटी कोतवाली बिलासपुर, 04. बिरेन्द्र आंठले पिता राजकुमार आंठले उम्र 49 साल साकिन जालबद वार्ड नं. 33 थाना सीटी कोतवाली जिला बिलासपुर, 05. अफजल खान पिता इकबाल खान उम्र 34 साल साकिन वार्ड नं. 44 सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत 05 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया। उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध बिलासपुर जिले के अलग-अलग थानो में विभिन्न आपराधिक एवं जुआ एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं।
समाज पर सकारात्मक प्रभाव:
उक्त अनावेदकों पर कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों को अब बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन ने समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। पुलिस का संदेश:अब नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी।”
ये भी पढ़े : एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने जिले के समस्त थाना/चौकी के मद्दगार/रीडर की बैठक ली
बेमेतरा पुलिस की अपील -
बेमेतरा पुलिस की आमजन से अपील की है की अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो की जानकारी होने पर पुलिस कंट्रोल रूम बेमेतरा के नंबर 94791-92013 में सूचना देने तथा अवैध कारोबारियों की सूचना देने वालों का नाम रखा जाएगा गोपनीय।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बेरला विनय कुमार के नेतृत्व में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी चंदनू सहायक उप निरीक्षक द्वारिका प्रसाद देशलहरे, प्रधान आरक्षक सुखेलाल बंजारे, आरक्षक नुरेश वर्मा, रेखन साहू, पीलाराम साहू, संजय पाटिल, विनोद सिंह, जय किशन साहू, मोती जायसवाल, संतोष धीवर, सुनील साहू, निरंजन वैष्णव, दीपक ठाकुर, सहित थाना चंदनू/सायबर सेल के समस्त स्टाफ की महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments