नवाखाई जोहार भेंट मिलन समारोह में ग्राम बम्हनी पहुंचे विधायक रोहित साहू

नवाखाई जोहार भेंट मिलन समारोह में ग्राम बम्हनी पहुंचे विधायक रोहित साहू

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा  :  राजिम विधानसभा क्षेत्र के छुरा ब्लाक के ग्राम बम्हनी में रविवार को अखिल भारतीय गोंडवाना तहसील स्तरीय अष्टवर्गीय राज गोंड़ समाज परिक्षेत्र ग्रुप सभा सर्किल बम्हनी के द्वारा ग्रामीणों ने नवाखाई जोहर भेंट कर त्योहार मनाया। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रही। कार्यक्रम में राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी, पूर्व जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी,समाज प्रमुख चंद्रशेखर नागवंशी,जिला पंचायत सभापति लेखराज धुर्वा, जनपद सदस्य रुखमनी ध्रुव, सरपंच कमलेश ठाकुर, ग्राम पटेल सखाराम ध्रुव आदि ने ग्रामीणों के साथ मिलकर इस पर्व को पारंपरिक रूप से मनाया। नवाखाई के मौके पर वहां आयोजित कार्यक्रम में समाज के लोग पारम्परिक वेशभूषा में दिखे। कार्यक्रम में अतिथियों का सेवा जोहार स्वागत पीला चावल का टीका लगाकर तथा सफेद पगङी बांध कर किया गया। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास 

अतिथियों व पूरे क्षेत्र से आए हुए सामाजिक जनों का रीति रिवाजों अनुसार प्रवेश द्वार में पैर धुलाकर पिला चावल का तिलक लगाकर किया गया। कार्यक्रम में एक दूसरे को नवाखाई पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि हमें हर परिस्थिति में अपनी रीति नीति एवं संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास और संकल्प लेना चाहिए। केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के साथ कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है।किसानों को वादे के अनुरूप 3100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से उनके धान की  खरीदी की जा रही है, माताओं बहनों को प्रतिमाह एक हजार रूपये महतारी वंदन योजना की राशि हो या दो साल का बकाया बोनस की बात हो, हमारी सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। लाखों आवासों की स्वीकृति भी एकसाथ हमारी सरकार ने किया है जिसमें आदिवासी वर्ग को विशेष लाभ हो रहा है। पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी वर्ग का हमेशा सम्मान करती है. आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति के रूप में आदिवासी समाज की नारीशक्ति विराजमान है तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में भी विष्णुदेव साय आदिवासी समाज के साथ पूरे प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं। नवाखाई का त्यौहार हमारे पूर्वजों के समय से चलता आ रहा है इसे हमने आज भी संजो कर रखा है। यह त्योहार इसलिए बनाई जाती है। 

सभी अतिथियों ने उपस्थित सामाजिक लोगों को नवाखाई की शुभकामनायें दी। पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी ने कहा की हर परिस्थिति में अपनी रीति नीति एवं संस्कृति को जीवित रखना है और इसकी सबसे ज्यादा जिम्मेदारी आने वाली पीढ़ियों की है। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया, इस दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments