रिलीज अपडेट: अबीर गुलाल के लेकर छिड़ा विवाद,भारत में रिलीज पर लटकी तलवार

रिलीज अपडेट: अबीर गुलाल के लेकर छिड़ा विवाद,भारत में रिलीज पर लटकी तलवार

नई दिल्ली :  बीते समय से पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज को लेकर विवाद गर्माया हुआ है। भारत में रिलीज को लेकर इस फिल्म पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया था।

लेकिन पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें चल रही है कि आने वाली 26 सितंबर को यह मूवी इंडिया में रिलीज की जाएगी। पर अब जो खबर आ रही है उससे देश में अबीर गुलाल की रिलीज को लेकर दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। क्या है पूरा ताजा मामला, आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास 

भारत में नहीं होगी रिलीज

कुछ दिनों से ऐसी खबरें तेजी से चल रही है कि 26 सितंबर को अबीर गुलाल भारत में रिलीज की जाएगी। अब इस मामले को लेकर पीआईबी की तरफ से एक ऑफिशियल ट्वीट कर दिया गया है और यह तस्वीर साफ हो गई है कि यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी। इस ट्वीट में पीआईबी की तरफ से उन खबरों के स्क्रीनशॉट को भी शामिल किया गया है। जिनमें अबीर गुलाल की इंडिया रिलीज की चर्चा की गई है।

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने बताया है कि भारत में अबीर गुलाल की रिलीज को लेकर जो खबरें चल रही है, वह बुनियाद है और यह दावा एकदम से झूठ है अभी तक। इस फिल्म को इंडिया रिलीज के लिए अनुमति नहीं दी गई है। 

इससे पहले यह मूवी 9 मई 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस फिल्म को लेकर विवाद छिड़ गया और भारी आलोचना के चलते इस पर भारत में बैन लगा दिया गया। फिर 12 सितंबर को वर्ल्डवाइड अबीर गुलाल रिलीज हुई है और खबर आई थी कि 26 सितंबर को इंडिया में भी ये रिलीज होगी। लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक के बाद यह क्लियर हो गया है कि इंडिया मैच फिल्म पर अभी भी कंप्लीट बैन रहेगा।

क्यों छिड़ा विवाद?

दरअसल अबीर गुलाल के विवाद को लेकर सबसे बड़ी वजह थी, पहलगाम आतंकी हमला। इसी साल 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 बेगुनाहों को मौत की घाट उतार दिया गया। इसके बाद पाकिस्तान का नापाक चेहरा सामने आया और इस फिल्म पर विरोध जाता गया जिसकी वजह से इसकी रिलीज पर रोक लगाई। फवाद खान के विवादित बोल भी इसका बड़ा कारण रहा।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments