Motorola के ये दो नए स्मार्टफोन्स जल्द हो सकते हैं लॉन्च, फीचर्स आए सामने

Motorola के ये दो नए स्मार्टफोन्स जल्द हो सकते हैं लॉन्च, फीचर्स आए सामने

नई दिल्ली :  Motorola कथित तौर पर Moto G (2026) और Moto G Play (2026) स्मार्टफोन्स पर काम कर रहा है। इन कथित स्मार्टफोन्स के डिजाइन रेंडर्स और एक्सपेक्टेड मेजर फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। Moto G (2026) में मैक्रो विजन के साथ 50-मेगापिक्सल मेन कैमरा, 32-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 30W चार्जिंग के साथ 5,200mAh की बैटरी और MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। Moto G Play (2026) में लोअर स्टोरेज, डाउनग्रेडेड कैमरे और 18W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Moto G (2026), Moto G Play (2026) के डिजाइन लीक

Android Headlines द्वारा पब्लिश किए गए ऑफिशियल दिखने वाले रेंडर्स से पता चलता है कि Moto G (2026) और Moto G Play (2026) लगभग एक जैसे डिजाइन के साथ लॉन्च होंगे। इन्हें क्रमशः पैनटोन कैटलिया ऑर्किड और पैनटोन टेपेस्ट्री कलर ऑप्शन में देखा गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास 

दोनों स्मार्टफोन्स में फ्लैट फ्रंट पैनल है जिसमें सेंटर में कैमरा होल है। साइड बेजल पतले हैं, नीचे वाला हिस्सा मोटा है और फ्रेम फ्रंट और बैक से हल्का-सा कर्व है। पावर बटन अलग वॉल्यूम कीज के नीचे दाईं ओर है, जबकि SIM ट्रे बाईं साइड पर है।

दोनों Moto G (2026) और Moto G Play (2026) में बॉटम पर 3.5 mm ऑडियो जैक और USB-C पोर्ट मौजूद है। दोनों फोन्स में बैक पर रेज्ड कैमरा आइलैंड और इको-लेदर फिनिश दिया गया है, जिससे बिना केस के भी नैचुरल ग्रिप मिल सके।

Moto G (2026) के संभावित फीचर्स

Moto G (2026) में 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,000nits पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन होगा। इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिल सकता है। ये Android 16-बेस्ड Hello UI पर रन करेगा।

फोटोग्राफी के लिए, Moto G (2026) में Quad Pixel टेक्नोलॉजी के साथ 50-मेगापिक्सल मेन कैमरा, एक Macro Vision कैमरा और 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। ये नाइट विज़न, पोर्ट्रेट, स्लो मोशन और जेस्चर सेल्फी मोड सपोर्ट कर सकता है।

हैंडसेट में 5,200mAh बैटरी दी जा सकती है जो 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। दूसरे फीचर्स में डॉल्बी एटमॉस, हाई-रेज़ ऑडियो, गूगल जेमिनी, मोटो सिक्योर, फेस अनलॉक आदि मिल सकते हैं।

ये भी पढ़े : रिलीज अपडेट: अबीर गुलाल के लेकर छिड़ा विवाद,भारत में रिलीज पर लटकी तलवार

Moto G Play (2026) के संभावित फीचर्स

Moto G Play (2026) में भी 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 1,000 nits ब्राइटनेस और Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन हो सकता है। इसमें भी वही MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट हो सकता है। Play वेरिएंट में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज सपोर्ट मिलने की संभावना है। ये Android 16-बेस्ड Hello UI पर रन कर सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Moto G Play (2026) में Quad Pixel टेक्नोलॉजी के साथ 32-मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसमें नाइट विजन, पोर्ट्रेट, स्लो मोशन, हाइपरलैप्स, जेस्चर सेल्फी और फोटो बूथ मोड्स सपोर्ट हो सकते हैं। हैंडसेट में 5,200mAh बैटरी होने की संभावना है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है। इसमें स्टेरियो Dolby Atmos स्पीकर्स, Hi-Res Audio, Bluetooth 5.3 और फीचर्स जैसे मोटो सिक्योर, फेस अनलॉक, गूगल जेमिनी और फैमिली स्पेस भी मिल सकते हैं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments