राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 7 आरोपी गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 7 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर: राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पूर्व अधिकारी संतोष गुप्ता सहित फार्म हाउस संचालक, इवेंट ऑर्गेनाइजर और प्रमोटर शामिल हैं। संतोष गुप्ता, जो छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के एज्यूटिव इंजीनियर के पद से रिटायर्ड हैं, ने भाठागांव स्थित अपने एसएस फार्म हाउस को इस आयोजन के लिए उपलब्ध कराया था।

पुलिस ने बताया कि यह न्यूड पार्टी 21 सितंबर को इसी फार्म हाउस में आयोजित की जानी थी। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टरों में केवल 18+ कपल्स, महिलाएं और लड़कियों को बिना कपड़े शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था। इस खबर के वायरल होते ही कांग्रेस और हिन्दू संगठनों ने तीव्र विरोध जताया, जिसके बाद पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज कीं — एक न्यूड पार्टी आयोजकों के खिलाफ और दूसरी स्ट्रेंजर पूल पार्टी आयोजित करने वालों के खिलाफ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास 

पुलिस कार्रवाई के तहत सातों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। इनके बीच संतोष जेवानी और अजय महापात्रा इवेंट के आयोजक हैं, जबकि अवनीश गंगवानी ने इवेंट का प्रमोशन संभाला था। अवनीश ‘WHAT IS RAIPUR’ नाम से इस पार्टी का प्रचार कर रहा था। वहीं, जेम्स बेक हाईपर क्लब का मालिक है, जो दीपक सिंह और देवेन्द्र कुमार यादव के साथ मिलकर अपने क्लब से इवेंट को प्रमोट कर रहा था। जेम्स बेक के खिलाफ पहले भी कई घोटालों के मामले दर्ज हैं और जांच जारी है।

पुलिस ने सोशल मीडिया और वेब प्लेटफॉर्म की तकनीकी जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत जुटाए। इसके साथ ही उन्होंने उन लोगों की भी पहचान शुरू कर दी है, जिन्होंने बैंक खातों के जरिए पार्टी में एंट्री फीस जमा करवाई थी।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
संतोष गुप्ता (68 वर्ष), भाठागांव का फार्म हाउस संचालक
संतोष जेवानी (30 वर्ष), इवेंट आर्गेनाइजर
अजय महापात्रा (35 वर्ष), इवेंट आर्गेनाइजर
अवनीश गंगवाली (31 वर्ष), प्रमोटर
जेम्स बेक (59 वर्ष), हाईपर क्लब मालिक
दीपक सिंह (39 वर्ष), प्रमोटर
देवेन्द्र कुमार यादव (37 वर्ष), प्रमोटर

इस मामले की निगरानी रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में की जा रही है, जिन्होंने क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ मिलकर जांच को तेजी से आगे बढ़ाया।

राज्य की युवा पीढ़ी और सामाजिक नैतिकता की रक्षा के लिए पुलिस ने इस तरह के काले आयोजनों पर कड़ा रुख अपनाने का संकेत दिया है और भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की बात कही है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments