बॉडी रिपेयर शॉप से चोरी के मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार

बॉडी रिपेयर शॉप से चोरी के मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा : चोरी मामले के दो आरोपी को मणीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी नसिम कौशर सकिन मोमिनपुरा थाना कोतवाली अंबिकापुर का दिनांक 12सितमबर 2025 को थाना मणीपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अन्नपूर्णा राईस मिल के पास प्रार्थी का एनएसबॉडी रिपेयर शॉप नामक दुकान है 04 सितम्बर को रात्रि मे दुकान बंद कर चला गया था। 06सितमबर 25 को सुबह दुकान आकर देखा कि प्रार्थी के दुकान का ताला टूटा हुआ था फिर दुकान के अंदर जाकर देखा तो डेन्ट पुलर का ड्रील मशीन, ग्राईन्डर व वेल्डिंग मशीन एक नग एवं बैटरी 02 नग किमती 57000को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 245/25 धारा 331(4), 305 बी. एन. एस. का जुर्म पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास 

दौरान विवेचना पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते का आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर मामले के संदेही आरोपी सुशील सिंडिल की पहचान कर पकड़कर पूछताछ किया गया आरोपी ने अपना नाम (01)सुशील सिंडिल आत्मज सधवन राम सिडिल उम्र 23 वर्ष साकिन धंधापुर थाना राजपुर जिला बलरामपुर हाल मुकाम दर्रीपारा अंबिकापुर का होना बताया। आरोपी से घटना के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ किया गया आरोपी ने अपने इकबालिया बयान में चोरी कारनामे को अंजाम देना कबूल किया।

ये भी पढ़े : व्यापक का व्यापक भ्रष्टाचार

बताया कि 05 सितमबर 2025 के दरम्यानी रात में एनएस बॉडी रिपेयर दुकान से डेन्ट पुलर का ड्रील मशीन, ग्राईन्डर व बेल्डिग मशीन एक नग एवं बेटरी 02 नग को चोरी कर भटठापारा झाडी में छुपाकर रखना बताया। चोरी के सामान को अपने साथी दीपक तिवारी अन्य को अलग-अलग देना एवं 01 नग डेन्ट पुलर मशीन को भटठापारा झाडी में छुपाकर रखना बताया। आरोपी के निशानदेही पर भटठापारा झाडी से बरामद किया गया है। बाद आरोपी के कथनानुसार मामले में शामिल आरोपी दीपक तिवारी को पकड़कर पूछताछ किया गया आरोपी ने अपना नाम (02) दीपक तिवारी उर्फ राजा आत्मज मणीशंकर तिवारी उम्र 29 साल सकिन गंगापुर थाना गांधीनगर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर बताया कि सुशील सिंडिल के द्वारा चोरी किये गए सामान एक नग ग्राईन्डर मशीन को बेचने हेतु दिया गया था जिसे भटठापारा झाडी के पीछे छुपा कर रखना बताया है, जिसे आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया है, मामले मे शरीक आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। अन्य फरार आरोपी जिनका पता तलाश किया जा रहा है। पुलिस को भरोसा है फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायगा। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, उमाशंकर साहू, अनिल सिंह, पवन यादव सक्रिय रहे।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments