छुरिया विकासखण्ड के झोलाछाप डाक्टरों को आखिर किसका संरक्षण ?

छुरिया विकासखण्ड के झोलाछाप डाक्टरों को आखिर किसका संरक्षण ?

छुरिया :  आज हम एक एैसे समाज में जी रहे हैं जहां डाक्टरों को भगवान का ही एक रूप माना जाता है हम डाक्टरों पर पूूरी तरह से भरोसा करते हैं क्योंकि हम अपना जीवन सही तरीके से जीना चाहते हैं समस्या तो तब आती है जब हमारे समाज में डाक्टरों के ऊपर से भरोसा कम होते जा रहा है इसका सबसे बड़ा कारण हमारे समाज में सेवा देने वाले झोला छाप डाक्टरों के कारण से है। जैसा विगत दिनों छुरिया विकासखण्ड में 152 झोलाछाप डाक्टरों द्वारा विभिन्न गांवों में अपना निजी दवाखाना खोलकर लोगों की बीमारियों का ईलाज करना एक आम बात हो गई है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया से मिली जानकारी के अनुसार 152 झोलाछाप डाक्टरों की सूची प्राप्त हुई है। इन 152 डाक्टरों में 2 महिला डाक्टर भी शामिल हैं। जिनकी शिक्षा की योग्यता और उनके डाक्टर होने के प्रमाण पत्र की मांग की गई है जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया से अभी तक नहीं मिली है। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास 

आखिर झोलाछाप डाक्टरों पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं?

जब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया के उच्चाधिकारियों को इन झोलाछाप डाक्टरों की पूरी जानकारी है तो आखिर इन पर अभी तक विभागीय कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है। आखिर इन झोलाछाप डाक्टरों को किसका संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते ये झोलाछाप डाक्टर बेखौफ होकर अपना निजी दवाखाना गांवों में चला रहे हैं। खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया के पास पूरा अधिकार है इन झोलाछाप डाक्टरों की वैधता की जांच करने की लेकिन अभी तक जांच न करना इन झोलाछाप डाक्टरों को संरक्षण देने जैसा ही है।

ये भी पढ़े : डाकघर की ये धांसू स्कीम बदल देगी किस्मत,पैसा डबल करने वाली इस स्कीम से क्या आप भी है अनजान?

झोलाछाप डाक्टरों की योग्यता और डिग्री की जांच आवश्यक है-

इन झोलाछाप डाक्टरों योग्यता और डिग्री की जांच आवश्यक है इनकी योग्यता में कमी होने पर इन्हें किसी भी प्रकार से कानून के शिकंजे से नहीं बचाया जा सकता क्योंकि देश का कानून सबके लिये समान रूप से है जिसमें कोई बड़ा या छोटा नहीं होता सबके ऊपर समान कार्यवाही तो निश्चित है इसलिये ये सब झोलाछाप डाक्टर किसी भी तरह के मुगालते में न रहें कि उन्हें कोई भी स्वास्थ्य अधिकारी पूरी सुरक्षा दे सकता है।अब आगे देखना है आखिर छुरिया क्षेत्र के इन झोलाछाप डाक्टरों पर कब और क्या कार्यवाही और कितनी जल्दी होती है।

अभी तक कोई व्यक्तिगत शिकायत नहीं आई है आने पर देखते है।

डॉ. नेतराम नवरतन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनाँदगाँव









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments