रायपुर: न्यूड पार्टी के आयोजन कर रहे आयोजक को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, महिला आयोग ने इसे लेकर रिपोर्ट मांगी है। यह विवाद तब खड़ा हुआ था, जब सोशल मीडिया पर न्यूड पार्टी को लेकर पोस्टर्स वायरल हुए थे।यह पार्टी 21 सितंबर को होनी थी। गिरफ्तार लोगों से गहन पूछताछ हो रही है। कांग्रेस ने इसे लेकर सरकार पर सवाल भी खड़े किए थे। वहीं, जांच आगे बढ़ने पर अन्य खुलासे होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास
40000 रुपए रखी गई थी एंट्री फीस
इस पार्टी में एंट्री फीस 40000 रुपए रखी गई थी। पोस्टर्स के अनुसार यह पार्टी शाम को चार बजे से शुरू होकर देर रात तक चलने वाली थी। इसमें रात भर रुकने की सुविधा भी थी। पोस्ट वायरल होने के बाद बखेड़ा खड़ा हो गया था। साथ ही कई लोगों ने विरोध शुरू कर दिया था।
इनलोगों को हिरासत में लिया गया
वहीं, पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी पूछताछ के लिए हाइपर क्लब के मैनेजर जेम्स बैक, संतोष जेवानी, अजय महापात्रा, एस एस गुप्ता, टीनू सिंह और देवेंद्र शामिल हैं। इन सभी पर एक अज्ञात आयोजन समूह से जुड़े होने की आशंका है। सभी की भूमिकाओं की जांच की जा रही है।
कांग्रेस ने किया हमला
पूरे विवाद पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि असामाजिक तत्वों को सरकार संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जैसी संस्था जब ढह जाती है तो न्यूड पार्टियां शुरू हो जाती हैं। पोस्टर्स वायरल हैं लेकिन सरकार चुप है। बीजेपी की सरकार में ऐसे लोग बेलगाम हो गए हैं।
ऐसे आयोजन बर्दाश्त नहीं करेंगे
वहीं, डेप्युटी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि यह मामला अभी तक उनकी जानकारी में नहीं है। मगर ऐसे आयोजन बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। साथ ही कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।
ये भी पढ़े : इस तरह चेहरे पर लगाएं मुल्तानी मिट्टी और पाएं त्वचा में निखार
महिला आयोग ने 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने इस पर खुद ही संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने रायपुर एसपी से 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। साथ ही एसपी और साइबर सेल प्रमुख को आयोजकों, प्रायोजकों और ऑनलाइन पोस्टर्स फैलाने वालों की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस मामले में हर दिन रिपोर्ट देने को कहा है।
Comments