स्कूली छात्रों के साथ दबंगों की बर्बरता,कपड़े उतरवाए, पीटा फिर करवाई अश्लील हरकतें

स्कूली छात्रों के साथ दबंगों की बर्बरता,कपड़े उतरवाए, पीटा फिर करवाई अश्लील हरकतें

बालोद  : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां 3 युवकों ने गांव के ही 3 दोस्तों के पैंट उतरवाकर शरीर के निजी अंगों पर डंडे से जमकर हमला किया. इतना ही नहीं जब युवकों ने मौके से भागने का प्रयास किया तो युवकों ने उन्हें बांध दिया और चाकू दिखाकर किसी को नहीं बताने, जान से मारने की धमकी देते हुए धमकाया, घटना 9 सितंबर रनचिराई थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भटगांव की बताई जा रही है.

मामले तब सामने आया जब एक पीड़ित के पिता ने उसे बुलाकर पूछा. उसने घटना की विस्तृत जानकारी पीड़ित दोस्तों के पिता को भी दी, जिसके बाद मामले की शिकायत 12 सितंबर को रनचिराई थाने में की गई. घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास 

दरअसल, ग्राम भटगांव निवासी कक्षा 11वीं का छात्र टीकाराम साहू पिता विनोद ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि 9 सितंबर को रात 10 बजे वह गांव के कर्मा मंदिर स्कूल के पास बैठा हुआ था. इस दौरान गांव का ही इन्द्रजीत महिपाल, राज कुमार देशलहरे दोनों पास आये और बोले कि चलो मैदान की तरफ से घूमकर आते हैं. यह बोलने पर टीकाराम उन लोगों के साथ मैदान के तरफ बातचीत करते हुए जाने लगे. रास्ते में गांव के कोटवार के घर के पास टीकाराम के दोस्त छत्रपाल साहू, थलेश साहू और केशव जोशी के साथ बैठे थे. केशव, इन्द्रजीत और राजकुमार तीनों थलेश और छत्रपाल से कहा कि चलो मैदान की तरफ से घूमकर आते हैं. वे लोग भी तैयार हो गए. तीनो दोस्तों को बातचीत करते गांव के बांध तालाब के पार में रात करीब 11 बजे ले गए.

पिता के पूछने पर दी जानकारी

वहीं पर इन्द्रजीत महिपाल, केशव जोशी, राज कुमार देशलहरे तीनों ने बिना किसी कारण के टीकाराम, थलेश और छत्रपाल को गंदी अश्लील गालियां देनी शुरू कर दी, और पैंट और अंडरवियर उतारने को कहा. डर के मारे तीनों दोस्तों ने पैंट और अंडरवियर उतार दिया, जिसके बाद इन्द्रजीत, केशव, राज कुमार ने वहीं पर पड़े लकडी के डंडे से तीनों के साथ मारपीट की और अश्लील हरकतें की.

जान से मारने की दी थी धमकी

जब तीनों दोस्त भागने का प्रयास किया तो उन्हें जाने नहीं दिया. वहीं पास में गौठान पर पौधों को घेरने के लिए लगाई गई साडी के टुकड़े को इन्द्रजीत लेकर आया और तीनों के हाथों को बांध दिया. चाकू दिखाकर केशव ने डराया धमकाया. साथ ही घर जाकर घर वालों और गांव वालों को इस बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताने की बात कही और जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद करीब रात 3 बजे टीकाराम, छत्रपाल और थलेश अपने-अपने घर पहुंचे. डर के कारण घटना के संबंध में किसी को कुछ नहीं बताया.

ये भी पढ़े : ED ने भेजा समन,जांच के घेरे में उर्वशी औऱ मिमी..सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है मामला

पुलिस ने दर्ज किया केस

वहीं मारपीट से तीनों के शरीर में चोटें आईं. घटना के 3 दिन बाद 12 सितंबर को रात करीब साढ़े 8 बजे टीकाराम के पिता विनोद साहू ने उसे बुलाकर पूछा कि बिसेसर दुकान वाला बोल रहा था कि तुम्हारे लड़के और गांव के लड़कों को इन्द्रजीत, केशव, राज कुमार ने बांध कर पीटा है. तब टीकाराम ने अपने पापा, अपने बडे भाई भूपत साहू, छत्रपाल के पापा और थलेश के पापा को घटना के बारे में बताया.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments