“हक़ और शोषण के ख़िलाफ़ कोरोना योद्धाओं का क्रांतिकारी कदम”,“हड़ताल के 29वें दिन शुरू हुआ इच्छा मृत्यु हस्ताक्षर अभियान”

“हक़ और शोषण के ख़िलाफ़ कोरोना योद्धाओं का क्रांतिकारी कदम”,“हड़ताल के 29वें दिन शुरू हुआ इच्छा मृत्यु हस्ताक्षर अभियान”

बिलाईगढ़ :  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा स्वास्थ्यकर्मी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 अगस्त से आज 29 वां दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। अब तक शासन-प्रशासन और कर्मचारियों के बीच कई दौर की बातचीत हुई, परंतु कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका।इसी दौरान 25 से अधिक नेताओं को सेवा से पृथक कर दिया गया है तथा बाकी कर्मचारियों को भी बर्खास्तगी की चेतावनी दी गई है।

सरकार का दावा है कि उसने पाँच माँगें मान ली हैं, जबकि हड़ताली कर्मचारी इन पर आधिकारिक आदेश की माँग कर रहे हैं, जिसमें लंबित 27% वेतन वृद्धि भी शामिल है। शासन द्वारा लगातार हो रहे दमन, उपेक्षा और कमेटी बनाकर काम अटकाने की नीति से आक्रोशित होकर अब स्वास्थ्यकर्मियों ने महामहिम राज्यपाल को इच्छा मृत्यु की गुहार लगाने हेतु हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास 

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी ने बताया कि आज प्रदेश के सभी 33 जिलों में धरना स्थलों पर मौजूद कर्मचारियों ने इच्छा मृत्यु आवेदन-पत्र पर हस्ताक्षर कर इन्हें राज्यपाल को भेजना प्रारंभ किया।

जिलाध्यक्ष योगेश्वर चन्द्रम ने कहा कि “यह आंदोलन न्याय और शोषण के खिलाफ है। सरकार की टालमटोल नीति से न केवल कर्मचारियों में बल्कि आम जनता में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है।”

इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि किशन देवांगन, गोकुल पटेल, लकेश्वर बघेल, रत्न देवांगन, डॉ. बबिता पटेल, कुमारी साहू, कल्पना कुर्रे, चित्ररेखा साहू, दिनेश बरेठ, गिरिजा लहरे, सरिता बरेठ, मनोज यादव, संतोष प्रधान, दया शंकर श्रीवास सहित जिले के 130 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने हस्ताक्षर कर आवेदन महामहिम राज्यपाल को सौंपेगे।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments