सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम जमगला बावापारा में घरेलू विवाद को लेकर कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता को डंडे से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रोशन कुमार वैष्णव वल्द स्व0 रूकसूदन वैष्णव 19 साल ने 14 सितम्बर दिन रविवार की शाम तकरीबन 5.30 बजे पारिवारिक झगड़ा विवाद को लेकर अपने ही जन्मदाता बाप को बांस के मोटे डंडे से दम तक पिटा जिससे उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास
सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंच मर्ग पंचनामा कार्यवाही मौका-मुआयना करते हुए गवाहों के बयानात लेकर मकतुल पिता के शव को कब्जे में लेकर आरोपी युवक के विरुद्ध जुर्म करना सबूत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर समक्ष गवाहो के क़ातिल को हिरासत में लेकर बयान लिया गया। क़ातिल पुत्र ने अपने इकबालिया बयान में पिता का कत्ल करना कबूल किया। वारदात में इस्तेमाल किया गया बांस का डंडा जिसमें खून के दाग लगे हुये थे घर से निकाल कर हवाले पुलिस किया। क़ातिल पुत्र को धारा 103(1) बीएनएस के तहत 15 सितंबर दिन सोमवार को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments