रायपुर : छत्तीसगढ़ के नए स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने पदभार ग्रहण के बाद शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मंत्री यादव ने कड़ा रुख अपनाते स्कूल शिक्षा विभाग में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन को मजबूत बनाने के लिए 12 बिंदुओं पर सख्त निर्देश दिए थे.
निर्देशों के पालन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय की ओर से लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र जारी किया गया है. बैठक में कुल 12 बिंदुओं पर विस्तृत निर्देश दिए गए थे, जो शिक्षा की गुणवत्ता, वित्तीय पारदर्शिता और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर केंद्रित हैं. इन निर्देशों का पालन निर्धारित समयसीमा में सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास
समीक्षा बैठक के बाद 12 बिंदुओं पर जारी दिशा-निर्देश
Comments